Tax protests in Kenya: टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, विरोध में चला लूटपाट और मौत का तांडव!

Kenya Violence
Tax protests in Kenya: टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, विरोध में चला लूटपाट और मौत का तांडव!

Tax protests in Kenya: केन्या (एजेंसी)। बुधवार को केन्या के लोग टैक्स के विरोध में एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए, वहीं केन्या में भारतीय दूतावास ने देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी कि यदि जरूरी न हो तो अपनी आवाजाही से बचें और जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता तब तक टैक्स विरोधी प्रदर्शनों से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें। Kenya Violence

भारत ने दी भारतीय नागरिकों को चेतावनी! | Kenya Violence

इस संबंध में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट के तहत एक सलाह साझा की, ‘‘मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही रोकने और स्थिति के सामान्य होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है।’’

आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केन्या में लगभग 20,000 के करीब भारतीय रह रहे हैं। केन्या की संसद द्वारा टैक्स में बढ़ोतरी के एक विवादास्पद विधेयक को पारित करने के बाद केन्या की राजधानी नैरोबी और देश भर के अन्य शहरों में हिंसक झड़पें और प्रदर्शन हुए। Kenya Violence

IND vs AUS T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने कही ये …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here