भारतीय नस्ल के श्वान पालें लोग : मोदी

Indian Dog

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लोगों से अपील करते हुए आज कहा कि उन्हें भारतीय नस्ल के श्वान पालने चाहिए क्योंकि ये अच्छे और सक्षम होने के साथ साथ हमारे माहौल में आसानी से ढल जाते हैं। मोदी ने रेड़ियो पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में सेना के दो जांबाज श्वान सोफी और विदा की बहादुरी और उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि ये देश की रक्षा करते हुए अपना कर्तव्य बखुबी निभा रहे हैं। इन दोनों श्वानों को हाल ही सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

सुरक्षा बलों के श्वानों की बहादुरी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नस्ल के श्वान भी बहुत अच्छे और सक्षम होते हैं। इनमें मुधोल हाउंड और हिमाचली हाउंड बहुत ही अच्छी नस्लें हैं। राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई, और कोम्बाई भी बहुत शानदार नस्ल हैं। इनको पालने में खर्च भी काफी कम आता है, और ये भारतीय माहौल में ढ़ले भी होते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भी भारतीय नस्ल के श्वान अपने सुरक्षा दस्ते में शामिल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में मुठभेड़: तीन आतंकवादी ढेर, एएसआई शहीद

सेना, सीआईएसएफ और एनएसजी ने मुधोल हाउंड को प्रशिक्षित कर श्वान दस्ते में शामिल किया है। सीआरपीएफ ने कोम्बाई श्वान को अपनाया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भी भारतीय नस्ल के श्वान पर शोध कर रही है। इसका उद्देश्य भारतीय नस्लों को बेहतर और उपयोगी बनाना है। उन्होंने कहा , “ आप इंटरनेट पर इनके नाम सर्च करिए, इनके बारे में जानिए, आप इनकी खूबसूरती, इनकी क्वालिटी देखकर हैरान हो जाएंगे। अगली बार, जब भी आप, डॉग पालने की सोचें, आप जरुर इनमें से ही किसी भारतीय नस्ल के डॉग को घर लाएँ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।