अवैध कॉलोनियों में प्लाट और फ्लैट न खरीदें जनता: प्रदीप कुमार सिंह 

ghaziabad
ghaziabad अवैध कॉलोनियों में प्लाट और फ्लैट न खरीदें जनता: प्रदीप कुमार सिंह 

गाज़ियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में  जीडीए के  प्रवर्तन विभाग ने  जोन-3 मे  वृहद ध्वस्तीकरण अभियान चलाया । और क्षेत्र में  अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया।  जीडीए वीसी अतुल वत्स  के निर्देश पर अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के खिलाफ यह  कार्यवाही की गई है। मंगलवार को जीडीए  के अपर सचिव एंव प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 ,प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में  जगह- जगह अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अशोक जैन व सचिन चौधरी के जरिए  फ्रेण्ड्स कालोनी निकट ग्राम मटियाला,  में लगभग 25 बीघा जमीन में,   नीरज मलिक, योगेश चौधरी आदि के जरिए  गोविन्द धाम कालोनी निकट ग्राम मटियाला,   पर लगभग 22  बीघा जमीन  में और   नीरज मलिक व  योगेश चौधरी,  अशोक जैन व  सचिन चौधरी,   सुभाष चौधरी व नरेन्द्र चौधरी,   आदित्य कुमार व   नितिन द्वारा ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में, श्री मुकेश वर्मा आदि द्वारा ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में करीब  20 बीघा  जमीन में एवं  अमित चौधरी व  सचिन चौधरी के जरिए  फ्रेण्डस कालोनी के बगल में ग्राम मटियाला में लगभग  12 बीघे जमीन  में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस  कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं,निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे  पीछे खदेड़ दिया गया और नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की  गयी। उन्होंने  बताया कि मौके पर उपस्थित लोगो से यह भी अपील की गयी है कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। अन्यथा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योकि प्राधिकरण की अवैध निर्मासन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही  के दौरान अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं सुपरवाईजर,मेट और स्थानीय पुलिस बल के अलावा  प्राधिकरण पुलिस बल भी मौजूद रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here