USA Weather: अमेरिका में कड़ाके की ठंड में ठिठुरे लोग! भारी बर्फबारी शुरू!

Photo 'X'

आर्कटिक की हवा बढ़ाएगी और परेशानी

Dangerous Cold in America: न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिका में लाखों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न मौसम रिपोर्टों के अनुसार, आर्कटिक की हवा का झोंका वीकेंड पर मध्य और पूर्वी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में तापमान को घटाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आर्कटिक हवा का केन्द्र अगले सप्ताह के शुरू में देश के उत्तरी मैदानों और ऊपरी मध्य-पश्चिम में केन्द्रित होगा, जहां अधिकतम तापमान 10 और 20 के बीच रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों को खतरनाक ठंडी हवाओं की मार झेलने के लिए तैयार रहने को कहा। USA Weather

हालांकि, इनमें से कुछ जगहों पर पहले से ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के दौरान ठंडी हवा दक्षिण और पूर्व की ओर बढ़ेगी, जिससे मध्य टेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क तक तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान शून्य के करीब तक पहुंच जाएगा। एक्यूवेदर ने कहा कि आर्कटिक वायु हवा से परिचित क्षेत्रों के लिए नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरूआत में तापमान 10 से 20 डिग्री नीचे गिर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार की सुबह तक लगभग 196 मिलियन अमेरिकी नागरिक शून्य से नीचे के तापमान में सोकर उठे और इन राज्यों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए सर्दियों की सबसे सर्द शुरूआत हुई। यूएसए टुडे ने कहा कि उत्तरी विस्कॉन्सिन से मिशिगन और पश्चिमी न्यूयॉर्क तक शीतलहर की चेतावनी और सलाह जारी की गई है, जहां वीकेंड के अंत तक 4 फीट तक बर्फ गिर सकती है। हालांकि, बाद में बर्फ 5 इंच प्रति घंटे की दर से गिर सकती है। USA Weather

Ind vs Pak, U19 Asia Cup: दुबई में भारत संकट में!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here