मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

Shikohabad News
Shikohabad News: मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

नौशहरा ग्राम में पिछले दिनों हुआ था गोदाम में ब्लास्ट | Shikohabad News

शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौशेहरा में सोमवार देर रात हुए पटाखा गोदाम में ब्लास्ट के मामले में पीड़ित लोग आज रविवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन लोगों की मांग थी कि जब तक मुआवजा राशि में बढ़ोत्तरी नहीं की जाती है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा उनकी मांग है कि मृतक लोगों को 25 लाख रुपए तथा घायल हुए लोगों को 10-10 लाख रुपए दिए जाए। वहीं जिनके मकान पूरी तरह से ध्वस्त हुए है उनको 5 लाख से 7 लाख का मुआवजा मिले। Shikohabad News

साथ ही जिन लोगों के मकान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए, उन्हें एक लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाए। याद उनके मांगे पूरी नहीं होती तो तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर गायत्री देवी, शारदा देवी, अंगूरी देवी, ललिता, रौनक, सीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, योगेश, नंदलाल, अरविंद, जगदीश, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप, गोविंद, मनमोहन सिंह, अवधेश आदि मौजूद थे। विदित हो कि शुक्रवार को प्रदेश की पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा मृतक पांचों लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए के चेक दिए थे। इसके अलावा जिनके घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं उनको 120000 रुपए देने का शासन दिया था। Shikohabad News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में वृद्धि, चांदी भी उछली! जानें आज सोने-चाँदी की कीमतें!