रन फॉर यूनिटी में दौड़े लोग

Sardar Patel's birth anniversary

आयोजन। सरदार पटेल की जयंती पर ली राष्टय एकता की शपथ

(Sardar Patel’s birth anniversary)

उपायुक्त संजय जून ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के (Sardar Patel’s birth anniversary) अवसर पर शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम परिसर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। युवा शक्ति के साथ ही शहरवासियों को उपायुक्त संजय जून ने वीरवार सुबह राष्टÑीय एकता की शपथ दिलाई। उपायुक्त जून ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की रक्षा करने के लिए हमें स्वयं को समर्पित कर देना चाहिए और इस संदेश को देशवासियों तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए।

स्मारक विश्व के 8वें अजूबे के रूप में सदियों तक मानवता को मार्गदर्शन देगा

उपायुक्त ने बताया कि आजादी के बाद भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर अखंड भारत और राष्ट्रीय एकता की मजबूत नींव रखी थी। दुनिया के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब बिना किसी रक्तपात के रियासतों का विलय करवाया गया हो। इस लौह पुरुष को युगों-युगों तक याद रखने के लिए गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैचू आॅफ यूनिटी नाम से उनका स्मारक बनाया गया है।

  • यह स्मारक विश्व के 8वें अजूबे के रूप में सदियों तक मानवता को मार्गदर्शन देगा।
  • उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को राष्टÑीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा
  • कि वे सत्यनिष्ठा से शपथ लेते हैं कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने
  • के लिए स्वयं को समर्पित रखेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करते रहेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।