पूर्वांचलवासियों ने नगर परिषद सभापति का किया अभिनंदन

Hanumangarh News
पूर्वांचलवासियों ने नगर परिषद सभापति का किया अभिनंदन

Chhath Puja: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद की ओर से जंक्शन की एसटीजी नहर पर पूर्वांचल समाज के नागरिकों के छट पर्व पर होने वाले आयोजनों के लिए पार्क विकसित किया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को एडवोकेट विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सार्वजनिक छठ पूजा प्रबंध समिति के सदस्यों की ओर से एसटीजी नहर पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवां का अभिनंदन किया गया। Hanumangarh News

पूर्वांचलवासियों ने इस कार्य के लिए विधायक व सभापति का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभापति सुमित रणवां ने बताया कि इर साल छट पर्व पर पूर्वांचलवासियों की ओर से नहर किनारे जागरण सहित अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं। उस समय नहर किनारे गंदगी का माहौल बन जाता है। हर बार पूर्वांचलवासियों को उस जगह की साफ-सफाई करवानी पड़ती है।

पार्क का नामकरण भी छट माता के नाम से किया जाएगा | Hanumangarh News

मिट्टी डालकर उस जगह को कार्यक्रम के लिए तैयार करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद की ओर से एसटीजी नहर के किनारे पर करीब ढाई सौ फीट लम्बाई व पचास फीट चौड़ाई में तारों की फेंसिंग करवाई गई है। इस जगह घास व पौधे लगाकर यहां पार्क विकसित किया जाएगा ताकि पूर्वांचलवासियों को हर बार अपने कार्यक्रम के लिए मशक्कत न करनी पड़े।

पार्क का नामकरण भी छट माता के नाम से किया जाएगा। इस दौरान पूर्वांचलवासियों ने छट पर्व के लिए नहर पर पूर्व में बनी हुई सीढिय़ों की संख्या बढ़ाने की मांग सभापति के समक्ष रखी। सभापति ने जल्द निविदा जारी कर छट पर्व से पूर्व सीढिय़ां बनवाने सहित अन्य कार्य पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, मुकेश गुप्ता, दिलीप कुमार, राम सुरेमन, संतोष मुनि त्रिपाठी, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, अमित झा, शत्रुघ्न कुमार, सत्यसिंह, दीपक खटीक, गब्बर सिंह, दयाशंकर, चक्रधर कुमार, सुधीर कुमार, कुलविन्द्र सिंह, बंटी कुमार, शंकर कुमार, बलजीत आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Bharat Bandh 2024: भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा!