-
नगर निगम द्वारा किए गए ठोस उपायों से बेकाबू समस्या का निकला हल
-
वर्षों से बंद पड़ी एनडीआरआई से गुजरती ड्रेन की पहली बार करवाई गई सफाई
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा जो ठोस उपाय किए गए, उनके परिणाम सामने आ रहे हैं। शहर में पहले जहां कई जगहें बरसाती पानी से लबालब हो जाती थी, अब बहुत ही कम समय में सड़कों पर इकठ्द्दठा हुआ पानी नालों और ड्रेनों के जरिए मुगल कैनाल में चला जाता है। शहर की सरकार यानि पार्षद भी इस बात को लेकर कई बार निगम की तारीफ कर चुके हैं। निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को बताया कि इस बार शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई करवाई गई। खास यह है कि एक ड्रेन, जिसमें लो-लाईन में मौजूद उचानी एरिया का पानी आता था, एनडीआरआई के भाग में बरसों से बंद पड़ी ड्रेन का पानी वापिस आकर जल भराव की रूप ले लेता था।
इस समस्या का पता लगाकर पहली बार इस ड्रेन की सफाई करवाई गई और अब आलम यह है कि कर्ण लेक के पीछे का पानी जो उचानी एरिया में आकर इकठ्द्दठा हो जाता था, अब इस ड्रेन के जरिए सीधे मुगल कैनाल में चला जाता है। सफाई के काम में निगम की ओर से पोकलेन और जेसीबी लगाई गई, कुछ काम मैन्युल तरीके से भी करवाया गया। यू शेप में बने इस ड्रेन के दोनो हिस्से सफाई के बाद पहले से चौड़े हो गए थे। इसमें जंगली झाड़ियों को सम्राज्य हो गया था, उन सबको हटाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।