Haryana Expressway News: हरियाणा वालों को मिलेगी बड़ी सौगात, बनाएं जाएंगे 3 फॉरलेन एक्सप्रेस-वे, जमीन मालिकों को मिलेगी मोटी रकम

Haryana Expressway News
हरियाणा वालों को मिलेगी बड़ी सौगात, बनाएं जाएंगे 3 फॉरलेन एक्सप्रेस-वे, जमीन मालिकों को मिलेगी मोटी रकम,,,,

Haryana Expressway News: खिजराबाद,सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार।  हरियाणा राज्य को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली हैं, यानि यहां 3 और नए हाईवे को बनाने की मंजूरी मिलने वाली हैं। इन 3 नए राजमार्गो का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा, ये हाईवे पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाड़ी और अबाला से दिल्ली के बीच बनाए जाएगें। वहीं केंद्र सरकार ने इन तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी हैं, अब जीटी रोड पर ट्रैफिक का लोड कम करने में मदद मिलेगी।

Himachal Weather: सीजन का पहला हिमपात, बर्फबारी से लोगों के चेहरों पर आई रौनक

चंडीगढ़ से दिल्ली तक लगेगा 2.5 घंटे का समय | Haryana Expressway News

अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना किनारे एक नया राजमार्ग बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की दूरी दो से ढाई घंटे कम हो जाएगी, इससे यमुना किनारे हाईवे बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, नए राजमार्ग का उपयोग दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच आने-जाने के लिए किया जाएगा।

पानीपत-चौटाला गांव ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा

बता दें कि नई दिल्ली से अंबाला तक नया हाईवे बनेगा, यह पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा होगा, पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बेगा, इससे बीकानेर से मेरठ को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

मंजूरी के बाद अब TRP की जाएगी तैयार

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, रिपोर्ट मंजूर होने के बाद टेंडर जारी कर हाईवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी TRP तैयार करना शुरू कर देंगे।