Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब वालों झूमने के लिए हो जाओ तैयार, यूपी से ओडिशा तक होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Weather Update Today
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब वालों झूमने के लिए हो जाओ तैयार, यूपी से ओडिशा तक होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Haryana, Punjab, UP Weather Update Today: हिसार (संदीप सिंहमार)। दक्षिण ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र अब विदर्भ से सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है, जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, कोटा, रायसेन से होकर गुजरता है, जो विदर्भ, गोपालपुर से सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ पर कम दबाव का केंद्र है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 1.5 कि.मी. ऊपर फैला हुआ है। आगामी 19 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 18, 19 और 20 जुलाई को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर और 19 और 20 जुलाई को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

Skin Care: बरसात के मौसम में भी स्किन करेगी ग्लो, बस एक बार अजमा लें ये टिप्स…

दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश का येलो अलर्ट | Weather Update Today

वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आरडब्ल्यूएफसी दिल्ली के अनुसार, येलो अलर्ट जारी किया गया है और दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, बात करें उत्तर प्रदेश की तो शुक्रवार (19 जुलाई) से यहां का मौसम बदलेगा और 35 जिलों में बरसात का दौर फिर शुरू होगा। लखनऊ के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार है। उधर पंजाब की बात करें तो मौसम विभाग के तहत बुधवार को पंजाब के जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रअर नगर में 40 किलो.मीटर की रफ्तार के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Dog Attack Tips: अगर कुत्तों ने कर दिया हमला, तो कैसे करें खुद का बचाव? ऐसे में बेहद काम आएगी ये ट्रिक!

आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश के आसार

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 17 और 18 को भारी बारिश होने के आसार हैं। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाओं के साथ गरज और बारिश होने का अनुमान है।

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों पर या कुछ स्थानों पर या एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा पर सामान्य रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में कई स्थानों पर बारिश हुयी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान रायलसीमा के नंद्याल जिले के पगिडयाला में भारी वर्षा हुयी।

केरल में बारिश से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत

 केरल के कन्नूर और पलक्कड़ जिलों में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार तड़के एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पलक्कड़ जिले के कन्नम्बरा के पास कोट्टेक्कड़ में आज तड़के जारी मूसलाधार बारिश के कारण एक घर की दीवार ढहने से मां और बेटे की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सुलोचना (54) और पुत्र रंजीत (33) के रूप में हुई। एक अन्य घटना कन्नौर जिले के मट्टनूर के पास कोलेरी में हुई जहां भारी बारिश के कारण घर के पास ही धान के खेतों में जलभराव होने से सोमवार शाम एक महिला सी कुन्हामिना (51) सहित दो लोग डूब गये। महिला का शव बरामद कर लिया गया। राज्य के थालास्सेरी के पास ओलाविलम में एक अन्य घटना में के चंद्रशेखरन (63) कल रात घर लौटते समय धान के खेत में डूब गये। गौरतलब है कि केरल में रविवार में भारी बारिश जारी है। यहां पांच जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट जबकि सात जिलों कोट्टायम, इडुक्की, पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।