Haryana Punjab Weather: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार । नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावनाओं के बीच हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर शनिवार को कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में रात के साथ-साथ दिन में भी दृश्यता (विजिबिलिटी) परिवहन व्यवस्था के लिए समस्या बनी रही। हरियाणा प्रदेश में कोहरे का ज्यादा असर सरसा, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल पानीपत, अंबाला व यमुनानगर में देखने को मिला। घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। यदि देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछली रात को 500 से अधिक विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ।
वहीं रेल व सड़क परिवहन भी लगभग ठप्प रहा। वर्तमान में उत्तर रेलवे के क्षेत्र में आने वाले किसी भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन समय पर नहीं पहुंच रही। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शनिवार को दिन में सरसा, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक, झज्जर में दोपहर के वक्त धूप निकली, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर की यह राहत आने वाले दिनों में खत्म होती नजर आएगी और सूर्य की आंखमिचौली का क्रम देखने को मिलेगा। अगले सप्ताह में धुंध का कहर तेजी से पैर पसारता हुआ नजर आएगा। वहीं, दोपहर के कुछ देर के लिए धूप निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।
तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी की संभावना | Haryana Punjab Weather
भारत मौसम विभाग ने 5-6 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी की संभावना जताई है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ विज्ञान केन्द्र के मौसम बुलेटिन में यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। हवा के इस रुख के कारण शीत लहर चलने की संभावना भी बनी रहेगी।
कहाँ कितना रहा तापमान
नारनौल- 4.4
हिसार- 5.5
भिवानी- 6.0
गुरुग्राम- 6.0
महेंद्रगढ़- 6.4
जींद- 6.6
सोनीपत- 7.1
रोहतक- 7.5
करनाल- 7.6
पानीपत- 7.9
अम्बाला- 8.2
पलवल- 8.3