Haryana-Punjab Weather: हिसार (संदीप सिंहमार)। फिलहाल हरियाणा में मानसून कमजोर पड़ गया है मौसम विभाग के अनुसार अब 18 जुलाई के बाद इसके फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में हरियाणा में एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे व कुछ स्थानों पर धूप खिली रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी। लोगों को मौसम में नमी के कारण उसम भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हरियाणा में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी।
हरियाणा के 9 शहरों में सामान्य से कम बारिश | Haryana-Punjab Weather
हरियाणा में 9 शहर ऐसे है जहां इस माह सामान्य से कम बारिश हुई है। यमुनानगर में सामान्य से 50 फीसदी, पानीपत में 92 फीसदी, रोहतक में 80, करनाल में 83, अंबाला में 40, पंचकूला में 60, अम्बाला 40, जींद में 35, कैथल में 48 फीसदी कम बारिश हुई है।
पंजाब के तापमान में हुई बढ़ोतरी | Haryana-Punjab Weather
वहीं बात करें तो पंजाब के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। शनिवार को पंजाब के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई थी। पठानकोट में सबसे अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पंजाब के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है लेकिन बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आज तरनतारन, अमृतसर, फरीदकोट, फिरोजपुर और मोगा में हल्की बारिश की संभावना है। पंजाब में 1 से 13 जुलाई तक सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। जिसकी बड़ी वजह हिमाचल और राजस्थान के बीच हवाओं का उचित दबाव न होना माना जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा और पंजाब में कम बारिश हो रही है।
गुजरात के 74 तालुकाओं में बारिश, गणदेवी में 156 मिमी बारिश
गुजरात में 74 तालुकाओं में शनिवार को बारिश हुई। इस दौरान नवसारी जिले के गणदेवी में सबसे ज्यादा 156 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक आठ तालुकाओं में 100 से 156 मिमी, 14 तालुका में 25 मिमी से 89 मिमी, जबकि 52 तालुका में एक मिमी से 24 मिमी बारिश हुई। राज्य में सबसे ज्यादा नवसारी के गणदेवी में 156 मिमी जबकि वलसाड़ में 148, नवसारी के खेरगाम में 130 मिमी और वलसाड़ के कपराडा में 114 मिमी बारिश हुई। उमरगांव में 111 मिमी, नवसारी के चिखली में 107, वनसाडा में 101 और पारडी में 100 मिमी बारिश हुई। ग्रामीण और शहरों के निचले इलाकों में बारिश से जलजमाव की स्थिति से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।