चंडीगढ़ के लोग कर रहे ट्रैफिक पुलिस का सहयोग

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले हो रहे अब मोबाइल कैमरे में कैद

  • इंटरनेट मीडिया से हो रहे धड़ाधड़ चलान

चंडीगढ़ (एमके शायना)। चंडीगढ़ ट्रैफिक अवेयरनेस टीम सेक्टर-23 द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों की अवेयरनेस के लिए जगह-जगह लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं। पर अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए चंडीगढ़ के जिम्मेदार लोगों ने अपनी कमर कस ली है और वह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) का पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। ब्यूटीफूल सिटी चंडीगढ़ के लोग अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के फोटो क्लिक कर और वीडियो बना कर चालान करवा रहे हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक और ट्विटर पेज पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटोस शेयर की जा रही हैं। जिसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से वेरीफाई कर होने पर उन्हें चलान भेजे जा रहे हैं।

Traffic Lights in Sirsa

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक्टिव ट्रैफिक पुलिस

आपको बता दें कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप व ट्विटर पर अकाउंट बनाए हुए हैं। जिस पर लोग ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों वाहन चालकों की खींची हुई तस्वीरें डालते हैं और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उन वाहन चालकों के आॅनलाइन चालान थमाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चालान फेसबुक के जरिए हो रहे हैं। लोग फेसबुक पर ट्रैफिक वायलेशन की सबसे ज्यादा तस्वीरें शेयर करते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को टैग कर रहे हैं।

 

ज्यादातर तस्वीरें लाइट प्वाइंट पर नियमों की अनदेखी की होती हैं

चंडीगढ़ के जिम्मेदार लोग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों की तस्वीरें खींचते हैं? और लोगों को ट्रैफिक नियम मानने के लिए सबक सिखा रहे हैं। ऐसी तस्वीरें ज्यादातर लाइट प्वाइंट पर नियमों की अनदेखी करने की मिल रही हैं। इन फोटोस में कोई जेब्रा लाइन क्रॉस कर रहा है किसी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ। चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस बड़ी मुस्तैदी के साथ इन चलानों को निपटाने में लगी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।