बठिंडा : लोगों ने पार्क को बनाया कूड़े का डंप

squalor

रेलवे विभाग में कोई पक्का सफाई कर्मचारी न होने के कारण रामां रेलवे स्टेशन के चारों तरफ लगे गन्दगी के ढेर | Squalor

बठिंडा/रामां मंडी(सच कहूँ/सतीश जैन)। रेलवे विभाग में कोई पक्का सफाई कर्मचारी न होने के कारण रामां रेलवे स्टेशन के चारों तरफ गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण रेलवे स्टेशन के चारों तरफ रहने वाले लोग गन्दगी से सख़्त परेशान हैं। रेलवे स्टेशन के साथ लगता रेलवे पार्क कूड़े का डंप बन चुका है, जहां रेलवे कर्मचारियों के अलावा मंडी निवासी भी बेधड़क हो कर कूड़ा फैंक रहे हैं और स्थानीय जीआरपी कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए हैं। रेलवे लाईन पार नयी बस्ती निवासियों ने बताया कि रामां स्टेशन के नये बनाए जा रहे प्लेटफार्म के पिछले तरफ पड़े कर्मचारियों के खंडहर रिहायशी क्वार्टर लोग पेशाब करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और चोरों ने वहां अपनी पनाहगाह बनाई हुई है इस के अलावा क्वार्टरों के साथ ही बने पार्क भी नाकों नाक गन्दगी के साथ भरे पड़े हैं।

नये बनाए जा रहे प्लेटफार्म के सामने बेकार पानी वाली गोल डिग्गी वाली जगह के भी चारों तरफ भी कूड़े के डम्प बने हुए हैं। इस गन्दगी के साथ जहां हर समय बदबू आती रहती है, वहीं भयानक बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। लोगों ने मांग की कि रेलवे स्टेशन नजदीक और पार्क नजदीक गन्दगी के ढेर हटाए जाने पर लोगों को गन्दगी फेंकने से रोका जाए।

रेल विभाग में पक्के सफाई कर्मचारियों की की जाये भर्ती |  Squalor

  • वार्ड के एमसी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही नया बनाया गया लोडिंग यार्ड भी सफाई न किए जाने से गन्दगी फैला रहा है
  • लोडिंग यार्ड और ट्रकों द्वारा गाड़ियों में माल भार करते समय ट्रकों के टायरों के साथ उड़ती धूल मिट्टी लोगों के घरों में घुस रही है।
  • उन्होंने मांग की कि रेल विभाग में पक्के सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाये, जिससे साफ सफाई हो सके।
  • रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश तोमर का कहना था कि उनके पास ठेके पर सफाई कर्मचारी काम करते हैं,
  • जिस कारण ऐसी परेशानी आ रही है।
  • उन्होंने कहा सफाई के संबंध में रेलवे के मुख्य कार्यालय को पत्र लिख कर कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।