अमरपुरा गांव में लोगों ने पुलिस पर की ‘फूलों की वर्षा’

Amarpura-village

डीएसपी के नेतृत्व में बहाववाला पुलिस ने निकाला फलैग मार्च

अबोहर (सचकहूँ न्यूज)। जिले के एसएसपी के आदेशों पर आज ग्रामीण क्षेत्र के डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में बहाववाला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। (Amarpura village) जिसके तहत थाना प्रभारी गुचरण सिंह व भारी पुलिस बल टीमें बहाववाला थाने के अंतर्गत आते गांवों से निकली और लोगों का कर्फयु निमयों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जब यह फ्लैग मार्च गांव अमरपुरा पहुंचा तो वहां के लोगों ने पुलिस कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा करने के साथ साथ थालियां बजाकर उनका उत्साह बढाया, जिस पर थाना प्रभारी ने समस्त ग्रामीणों का इस स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

डीएसपी संदीप सिंह ने कहा कि देश में बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए देश में लाकडाऊन का पीरियड 3 मई तक बढा दिया गया है, इसलिए शहरवासी पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दे ताकि अपने फाजिल्का जिले को कोरोना मुक्त रखा जा सके। उन्होंनें लोगो को कर्फयु नियमो के प्रति जागरूक करते हए कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है और लोग भी अपने घरों में रहकर पुलिस का सहयोग करें तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।