मैरिट बेस पुलिस भर्ती पर मनोहर सरकार ने जीता जनता का दिल

Haryana News

 सोशल मीडिया पर लोगों का अभिवादन स्वीकार रहे सीएम

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। 7 हजार से अधिक पुलिस भर्ती में अपनाई गई पारदर्शी मैरिट बेस नीति से आमजन की प्रतिक्रिया से प्रदेश की मनोहर सरकार खुशी से गदगद नजर आ रही है। एक ओर जहां अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस के योग्य युवाओं की भर्ती पर लोग मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां व साधुवाद भेज रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री भी लोगों द्वारा किए जा रहे टवीट्स का रिप्लाई कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

माना जा रहा था कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पर खुद मुख्यमंत्री की पूरी नज़र थी। मुख्यमंत्री इस भर्ती में किसी भी तरह की कोई ढील या डील की गुंजाइश ही नहीं छोड़ना चाहते थे। जिस पर प्रशासनिक अमले ने भी सख्ती से पालन करते हुए पूरी भर्ती प्रक्रिया को अच्छे तरीके से निभाने एवं सिलैक्टिड युवाओं को तुरंत अपायंटमैंट लैटर देकर भी एक नई पहल की।

‘‘ईमानदार मुख्यमंत्री ईमानदार सरकार, अब होंगे युवाओं के सपने साकार’’

टविट्र अकाउंट पर मीना परमार लिखती हैं कि ‘ईमानदार मुख्यमंत्री ईमानदार सरकार, अब होंगे युवाओं के सपने साकार।’ परमार के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिटवीट् किया। वहीं अन्य अकाउंट जतिन राजा चांगिया ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि ‘शुक्रिया सर हरियाणा में निष्पक्ष पुलिस भर्ती करने के लिए, नहीं तो पहले पैसे वाले या सिफारिशों वाले ही लगते हैं, ऐसा पहली बार हुआ।’ इसी के साथ राकेश अग्रवाल ने लिखा ‘हरियाणा में इतनी बड़ी पुलिस भर्ती और जैसा कहा जा रहा है बिना पैसे के लेन-देन के यह काबिले तारीफ है। बहुत बधाई सीएम साहब।’ इन सभी टवीट्स को मुख्यमंत्री ने रिटवीट किया।

वहीं धनराज बांसल ने टविट में लिखा कि हरियाणा पुलिस में मैरिट बेस पर हुई भर्ती के लिए मुख्यमंत्री को बधाई। आपने वह कर दिखाया है, जो पुराने सिस्टम में बिल्कुल असंभव लगता था। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए लिखा कि शुक्रिया, सिस्टम में पारदर्शिता लाना हमारा मुख्य ऐजेंडा है, हम इस ऐजेंडे के साथ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।