किसानों के अरमानों पर आसमानी प्रहार

Abohar News
कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि से किसानों की नरमे की फसल खराब

चिलचिलाती धूप के बीच मौसम का यू-टर्न

  • कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि से किसानों की नरमे की फसल खराब

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। पिछले चार-पांच दिनोंं से पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार बाद दोपहर हुई बारिश (Rain)  के कारण आमजन को राहत मिली है, लेकिन कई गांवों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों मेंं चिंता का आलम है। ओलावृष्टि नरमे के लिए काफी नुक्सान देह है। किसानों को नरमा पहले भी बारिश व ओलावृष्टि के कारण करंड हो गया था, जिसके बाद किसानों की ओर से नरमे की दोबारा बिजाई की गई थी। अब फिर से नुकसान का अंंदेशा जताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तक इतनी गर्मी पड़ रही थी कि लोगों के पसीने निकल रहे थे। लोगों ने सोचा भी नहीं था कि अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाएगा, लेकिन अचानक कड़कती धूप के बीच मौसम ने यू-टर्न लिया और जिस आसमान पर धूप का आलम थे, देखते ही देखते उस पर बादल छा गए और कुछ समय बाद तेज बारिश का दौर भी शुरु हो गया। कई गांवों मेंं बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को नरमा खराब होने का डर सताने लगा। किसानों के चेहरे मुरझा गए, क्योंकि किसानों को पहले भी बारिश व ओलावृष्टि की मार पड़ी और अब भी बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। इलाके के खुईयांंसरवर, दानेवाला, डंगरखेड़ा, गिदड़ांवाली, मौजगढ़ आदि स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़े।

बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ : किसान नेता | (Rain)

भारतीय किसान यूनियन खोसा के गुणवंत सिंह भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के दर्शन सिंह, सुनील कुमार दीवान खेड़ा का कहना है इस बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ-साथ किसान नेता गुणवंत सिंह ने बताया कि दौलतपुरा माइनर में भारी बारिश के कारण पेड़ गिर गए हैं इनके कार नहर टूटने का खतरा है और उन्होंने किसानों की मदद से नहर में पेड़ निकालने का कार्य शुरु कर दिया है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि नहर पर ध्यान रखें कहीं बारिश की वजह से पेड़ टूटकर नहर में गिरने के कारण नहर ना टूट जाए और बड़ा नुकसान ना हो।

बारिश के बाद बाजार का दृश्य और इनसेट में ओलों को दिखाता ग्रामीण।

यह भी पढ़ें:– हुडा सिटी सेंटर से आगे डीएमआरसी नहीं एचएमआरटीसी करेगा नई मेट्रो का संचालन