नगरपालिका का दर्जा खत्म होने पर आक्रोशित हुए लोग, जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Sri Ganganagar News
नगरपालिका का दर्जा खत्म होने पर आक्रोशित हुए लोग, जाम लगाकर किया प्रदर्शन

बहाली की मांग को लेकर शनिवार को बंद रहेगा बाजार

Municipality Abolished Case: लालगढ़ जाटान (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा लालगढ़ जाटान नगरपालिका का दर्जा खत्म कर पुन: ग्राम पंचायत बनाने के विरोध में गंगानगर हनुमानगढ़ रोड़ पर जाम लगाया गया। जाम में कांग्रेस पार्टी, नरेगा मजदूर, सफाई कर्मचारी व कस्बे के लोग शामिल रहे। मजदूरों व ग्रामीणों में सरकार व विधायक के खिलाफ भारी रोष है इसके चलते सुबह 11 बजे गंगानगर हनुमानगढ़ रोड़ को एक घंटे तक जाम रखा से सड़क के दोनों साइडों वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी पुलिस व नायब तहसीलदार के द्वारा समझाने पर सड़क को खाली करके नगरपालिका भवन में चलें गए और नायब तहसीलदार के मार्फत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। Sri Ganganagar News

शनिवार को पेट्रोल से लेकर पुरे शहर को बंद रखकर राजस्थान सरकार व विधायक के खिलाफ जलूस निकाला जाएगा। जाम स्थल पर संजीव अग्रवाल, आंनद मारवाल ओमप्रकाश मारवाल ने लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र को डेवलपमेंट करते हुए बड़ी बड़ी ग्राम पंचायत को शहरी क्षेत्र का दर्जा देखकर शहर की विकास करने के लिए लालगढ़ जाटान में 100 करोड़ खर्च करके शहरी क्षेत्र में तब्दील कर दिया था। भारतीय जनता की सरकार जब से बनी है तब से जिलों को,संभाग, तहसील, नगर पालिकाओं को दर्जा छीनकर वापस उसी स्थिति में लाकर खड़ा कर रही है ताकि लोगों अच्छा जीवन जीना सके यह एक ओछी सोच घटिया मानसिकता रखने वाले सरकार है।

फ्री सुविधा का दावा झूठा, जरूरतमंद बच्चों से वसूले जा रहे चार सौ रुपए प्रतिमाह : मोहल्लेवासी

इस अवसर पर रामनिवास डुडी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, काशी राम खटोड़, चेतराम जाखड़ अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस लालगढ़, जगदीश दोवन, कपिल जाखड़, संदीप अग्रवाल, अरविंद दोवन, राजेन्द्र टांक, महावीर मेहरड़ा, भुपेंद्र बाल्मीकि, मेनपाल नोखवाल,व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आज दिन भर नगरपालिका भवन सन्नाटा पसरा रहा वहीं नगर पालिका टूटने के आदेश नगर पालिका में नहीं पहुंचे उससे पहले ही ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है जिससे 75 सफाई कर्मचारी ,150 नरेगा मजदूर, 20 संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं इनमें फायर ब्रिगेड ड्राइवर, ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर, ट्रिपर ड्राइवर, कंप्यूटर आॅपरेटर, माली, बिजली लाइन मैन आदि कर्मचारी शामिल है। ज्ञापन में लिखा की जब तक सरकार लालगढ़ जाटान को नगरपालिका दर्जा बाहल नहीं करती जब तक विरोध जारी रहेगा।

एक असर यह भी – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र में पात्र मकान मालिक को ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं मकान बनाने के लिए और ग्राम पंचायत बन जाएगी तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति को एक लाख 20,000 दिया जाता है वह भी लालगढ़ के गरीब लोगों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा कुछ लोगों ने तो प्रधानमंत्री योजना के तहत रुपए आते देखकर अपने मकान तोड़कर नए बनाने के सपने देख रहे थे । Sri Ganganagar News

कलक्टर-एसपी ने भद्रकाली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा