बरनाला/हंड्यिाया(सुमित गुप्ता)। कस्बा हंड्याया में पंजाब सरकार का लाखों रुपए खर्च कर गलियों व सड़कों पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है, जिस कारण अंधेरा होते ही नगर हंड्याया अंधेरे में खो जाता है। ऐसे में किसी हादसे से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि नगर के वार्ड नंबर 5 में कुछ ऐसी स्ट्रीट लाईटें लगीं हैं उनके जो कनैक्शन बोर्ड हैं
उनके ढक्कन टूट गए हैं व तारें बाहर निकल चुकी हैं व बरसाती मौसम दौरान पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे पानी में करंट आने का डर बना हुआ है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। इतना ही नहीं नगर अंदर लगी स्ट्रीट लाईटें जो कि सौ में से सत्तर प्रतिशत लाईटें बंद देखने को मिलती हैं।
सूत्रों अनुसार पता चला है कि कस्बे में कुल 285 लाईटें लगी हैं, जिनकी पर कुल लागत करोड़ों रूपये आई परन्तु जिनमें से लगभग 40 लाईटें काफी समय से खराब हैं, क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि कस्बे में लाईटें लगने से पहले रात समय चोरी, छेड़छाड़, लूटपाट जैसी वारदातों घटती रहती थी परंतु स्ट्रीट लाईट लगने के बाद क्षेत्रीय निवासी ऐसी वारदातों से छुटकारा मिलने की आस जागी परंतु परिणाम कुछ ओर निंकले, कुछ समय पहले कस्बे में लगी महंगी स्ट्रीट लाईटों दो-दो माह बाद खराब होनी शुरू हो गई, जिस कारण नगर हंड्याया में से फिर अंधेरा हो गया।
फंड की कमी के कारण नहीं हो रही स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत : नरिन्द्र
उक्त मामले संबंधी पंचायत कार्यालय के कर्मचारी नरिन्दर कुमार राणा के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हंड्याया के पास फंडों की कमी होने के कारण स्ट्रीट लाईटों का सामान नहीं आया सामान आते ही स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत करवाई जाएगी।
जल्द ही किया जाएगा समस्या का हल : अर्शदीप कौर
उक्त मामले संबंधी वार्ड नं: 5 के कौंसलर अर्शदीप कौर के पति कुलदीप सिंह ताजपुरिया के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी व पंचायत अध्यक्ष के ध्यान में लाकर समस्या का हल जल्द से जल्द करवाया जाएगा, जिससे हादसा होने से रोका जाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।