पानी के निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहे रायकोटवासी
लुधियाना/रायकोट(राम गोपाल राएकोटी)। नगर कौंसिल रायकोट द्वारा बनाए गए निकासी नालों में दूषित पानी जमा होकर सड़कों तक फैला हुआ है। क्योंकि नगर कौंसिल ने निकासी नालों का निर्माण तो किया है परंतु पानी की निकासी के लिए कोई ठोस जुगतबंदी नहीं की गई।
भगवान महावीर सरकारी स्कूल के नजदीक, गुरुद्वारा बगीची साहब नजदीक का नाला, जगरावां रोड, होटल ए9 के साथ वाली गली व अन्य कई जगहों पर दूषित पानी रुका हुआ है। दूषित पानी की निकासी के बड़े स्रोत जौहलां रोड व बगीची वाले जोहड़ को वैध-अवैध कब्जों के घेरने कारण वह भी अपने में पानी समाने की सामर्थ्य गवां जा रहा है।
पानी की निकासी को सुचारू रूप में चलाने खातिर जौहलां रोड वाला निकासी पंप ‘ट्रक को साइकिल के साथ खींचना’ वाली बात है। दूषित पानी को खाद के रूप में प्रयोग करने के लिए कच्चे गड्ढों में लगाए पंप भी पूरी तरह कामयाब नहीं हैं।
पानी जमा होने से निचले क्षेत्र धारण कर रहे जोहड़ का रूप
इन प्रबंधों से सहज ही की अनुमान लगाया जा सकता है कि रायकोट शहर में पानी के निकास की समस्या हर दिन गंभीर से गंभीर होती जा रही। बरसात के दिनों में पानी की निकासी न होने के कारण शहर के निचले इलाके जोहड़ का रूप धारण कर जाते हैं व लोग गलियों -सड़कों पर जमा दूषित पानी में से निकलने के लिए मजबूर होते हैं।
कई वर्ष पहले कौंसिल ने जेसीबी मशीनों द्वारा नालों की सफाई करवाई थी उसके साथ कुछ समय निकासी ठीक रही परंतु कुछ समय बाद फिर वही हाल हो गया। शहर में सफाई का हाल भी ठीक नहीं है, कई जगहों पर गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। बसपा नेता व कौंसलर सुरिन्दर सिंह सपरा ने कहा कि अनुसूचित जातियों व निचले वर्ग के मौहल्लों में विकास पर सफाई समय भी भेदभाव किया जाता है।
नगर कौंसिल द्वारा बड़े -बड़े स्वच्छ भारत के बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक तो किया जा रहा परंतु कौंसिल आप सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रही। सफाई न होने की हामी कौंसलर नाजिया प्रवीण ने भी भरी। उन्होंने कहा कि उनके मौहल्ले के लोगों ने पैसे इकठ्ठा कर मौहल्ले की सफाई करवाई है।
जल्द ही करवाई जाएगी नालों की सफाई : कार्यकारी अधिकारी
नगर कौंसिल के अध्यक्ष सलिल जैन व कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह गिल ने कहा कि कुछ ही दिनों में जेसीबी मशीनों के साथ नालों की सफाई करवाई जाएगी। कौंसिल द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई मुहिम शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पूरे शहर को साफ करना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Clear Drainage Drains, Villagers