समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Rohtak News
Rohtak News: समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीते सप्ताह हो गया था निधन

रोहतक (सच कहूँ न्यूज़)। Rohtak News: जिला के खंड कलानौर के गांव जेठपुर (तैमूरपुर) निवासी समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा के निधन पर धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शोक के 9 दिन तक उनके आवास पर शोक और संवेदना अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। Rohtak News

बता दें कि समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा (71) का बीती 25-26 अप्रैल 2025 को रात करीब 3 बजे निधन हो गया था। उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार में लोगों ने पहुंचकर उन्हें भावुकता से अंतिम विदाई दी। शोक के दिनों में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे लोगों ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया। हमेशा हर किसी की मदद के लिए आगे रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा ने सामाजिक क्षेत्र के साथ राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र में भी काम किया। बेटी बचाने के प्रति उनकी सकारात्मक सोच रही। घर में बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन और मा भगवती का जागरण करवाकर उन्होंने समाज को जागृत किया। Rohtak News

हरियाणा सरकार में मंत्री रहीं करतार देवी के साथ उनके पारिवारिक संबंध रहे। वे हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 1970 में स्थापित हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड के वीटा मिल्क प्लांट जींद और रोहतक में सेवाएं दे चुके थे। ओमप्रकाश मेहरा का ज्यादा जीवन जनसेवा में बिता है। उनके सहपाठियों ने उनके जीवन से जुड़े संस्मरण सांझा किए। उनके तीन पुत्र है। पुत्र संजय कुमार मेहरा पत्रकार, बसंत कुमार मेहरा मार्केट कमेटी में सचिव और सबसे छोटा पुत्र विनोद कुमार मेहरा गांव के सरपंच रह चुके है। पिता ओमप्रकाश मेहरा के अनुभवों से सरपंच विनोद कुमार मेहरा ने अपने कार्यकाल में गांव का समग्र विकास करके कायापलट की। Rohtak News

इन सब ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कलानौर की विधायक शकुन्तला खटक, भारतीय जनता पार्टी के रोहतक जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, भिवानी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह, कांग्रेस युवा नेता धीरज अखरिया, सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी सोमबीर ढाका, भिवानी जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी श्याम सुंदर बंसल, रोहतक जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी धर्मराज दांगी, पानीपत मार्केट कमेटी से सचिव देवेंद्र ढुल, रोहतक जिला मार्केट कमेटी के सचिव दीपक लोहचब, जींद से सचिव संजीव जांगड़ा, महम से सचिव दीपक कुमार, फील्ड स्टाफ एसोसिएशन मंडी बोर्ड के प्रधान

सिकंदर सांगवान, भिवानी से सचिव अनिल कुमार, लोहारू से सचिव अनिल कुमार, रिटायर्ड डीएसपी हरियाणा पुलिस प्रताप सिंह, डीएसपी हिसार सुनील कुमार, अतिरिक्त उपनिरीक्षक हरियाणा पुलिस राजेश जांगड़ा, गुरुग्राम जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, हरियाणा मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र के पूर्व उपनिदेशक विश्व दीपक त्रिखा, थिएटर आर्टिस्ट अविनाश सैनी, मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट, स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संस्था से गगनदीप सैनी, ब्लॉक समिति गढ़ी हरसरू के पूर्व मेंबर एडवोकेट जयभगवान सैनी के अलावा पूर्व सरपंच बिजेंद्र सिंह

बलम, पूर्व सरपंच नरेश कुमार मसूदपुर, पूर्व सरपंच राकेश कुमार पटवापुर, पूर्व सरपंच जयराज माङोधी जाटान, पूर्व सरपंच श्रीभगवान गढी, पूर्व सरपंच अजीत सिंह पिलाना, पूर्व सरपंच अमित कादयान काहनौर, वर्तमान सरपंच राकेश ककराना, सुनील ढुल पटवापुर, सोमबीर बलम, नवीन कुमार काहनौर, अनूप माडोधी जाटान, बिजेंद्र माडोधी रांगडान, ग्राम सचिव कुलदीप सिंह, दर्शन, राजेश समेत अनेक लोगों ने शिरकत करके दिवंगत ओमप्रकाश मेहरा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पत्रकारिता जगत से जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान संजय यादव, वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक अग्रवाल, राजेश यादव, महेश शर्मा, बलराज दायमा, ईश्वर शर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, अशोक दलाल, भिवानी से अशोक शर्मा, राजकुमार, अशोक कौशिक, देवेंद्र कुमार वर्मा, राकेश भट्ठी, रोहतक से प्रमोद सैनी, जितेन्द्र, अनिल शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश मेहरा, महेश चुग, अनिल चहल, विक्रम, दीपक खन्ना आदि ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– दास्तां ऐ हालात ऐसे कि जीवन बदल गया