Voter List Update: मतदाता सूचियों में आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 8 वार्डों से पहुंचे

Voter List Update
आपत्ति फॉर्म लेने पहुंचा एक वोटर।

Claims and Objections in Voter List: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद सरसा के सभी 32 वार्डों की प्रारंभिक मतदाता सूचियों पर 23 दिसंबर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इसके लिए कार्यालय नगर परिषद सरसा में निर्धारित कमरा नंबर 21 में व्यवस्थाएं सुचारू हैं। लेकिन फिलहाल किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। हालांकि शुक्रवार तक विभिन्न 8 वार्डों से 9 लोग वोटर आपत्ति दर्ज कराने संबंधित फार्म लेने पहुंचे, जिसमें वार्ड-5, वार्ड 19, वार्ड 10, 11, 21, 24, 22 और 23 के वोटरों ने मतदाता सूचियों पर दावे या आपत्तियां देनी चाही हैं। Voter List Update

बता दें कि ऑनलाइन के साथ साथ नगर परिषद कार्यालय में आमजन के लिए मतदाता सूची उपलब्ध है। जहां सुपरवाइजर विवेक कांडा व क्लर्क मंजू सहित तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संबंधित कार्यालय में लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए जाते हैं। गौरतलब है कि मतदाता सूची में बूथों की बढ़ोतरी से कई बूथों में फेर बदल हुए थे। पूर्व की मतगणना के समय 141 बूथ थे और अब 143 बूथ हो गए हैं। खासा लोगों के वोट भी अलग अलग वार्ड में चले गए हैं। नगर परिषद के वार्डों की बढ़ोतरी से कई राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर चलने वाले पार्षदों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। Voter List Update

IMD Alerts Delhi: सर्दी के साथ बढ़ेगी परेशानी, आईएमडी ने किया अलर्ट जारी! इस दिन हो सकती है भारी बारि…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here