-फूड सप्लाई विभाग कार्यालय में इकट्ठे होकर लोगों ने जताया रोष
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा ) प्रधानमंत्री योजना के तहत डिपो पर बांटी जा रही गेहूं न मिलने के रोष स्वरुप अनेक कार्डधारकों ने फूड सप्लाई विभाग कार्यालय समक्ष रोष जताया। काफी संख्या में जुटी महिलाओं व पुरुषों संतोष रानी, बलविंदर सिंह, अशोक कुमार, संतरो देवी, कृष्णा बाई इत्यादि अलग अलग मोहल्लों के लोगों ने बताया कि डिपो पर प्रधानमंत्री योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं बांटी जा रही है लेकिन वह जिस डिपो पर भी जाते है वहां से उन्हें गेहूं नहीं दी जा रही जिस कारण वह गेहूं लेने को भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह थक हारकर यहां पहुंचे है कि उनकी समस्या का हल करवाया जाए व उन्हें गेहूं दिलवाई जाए। उनका यह भी कहना था कि डिपो होल्डर अपने पहचान वाले व सिफारिशी लोगों को ही गेहूं देते है आम लोगों को झूठे वायदे लगाकर भेज देते है। उधर, डिपो संचालकों का कहना है कि उन्हें 11 फीसदी कम गेहूं दी जा रही है उनका कहना है कि उनके पास जितना कोटा आया था वह बांट चुके है व जो रह गए हैं उनको वह गेहूं कहा से दे।
डिपो होल्डरों व लोगों की परेशानी को उच्च अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाएंगे : विकास बत्रा
उन्होंने कहा कि सरकार ही गेहूं कम दे रही है लेकिन लोग उनके साथ झगड़ा कर रहे है जिस कारण वह बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि गेहूं पूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग गेहूं से रह गए है उनकी मांग जायज है कि उन्हें गेहूं मिलनी चाहिए। डिपो संचालकों ने कहा कि जो लोग रह गए है वह उनकी लिस्टें बनाकर विभाग को सौंप देंगे ताकि वह उनका कोई प्रबंध कर सके।
इस बाबत डीएफएसओ विकास बत्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डिपो होल्डरों को सरकार के आदेशों मुताबिक ही गेहूं का स्टाक अलाट किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के साथ साथ डिपो होल्डरों से इस बाबत बताया गया है कि काफी लोगों को गेहूं नहीं मिली जिस बाबत उच्च अधिकारियों व सरकार को अवगत करवा देंगे व उसी के अनुसार हल किया जाएगा।
जिला प्रधान विनोद ढूडी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार डिपो होल्डरों को परेशान कर रही है। वो गेहूं बांटने से पहले ही सरकार से बात कर चुके हैं। उसके बावजूद भी सरकार ने इसका कोई हल नहीं किया। थोडेÞ दिन पूर्व भी उनके एक डिपो होल्डर पर हमला भी किया गया और इसके अलावा गेहूं न मिलने से रोज के भांति लोगों का रैवेया डिपो होल्डरों के प्रति रोषित होता जा रहा है। जल्द ही जो लोग गेहूं से वंचित रह गए हैं, उनकी लिस्ट बनाकर पूरे पंजाब भर में ही एक दिन सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा ताकि पेंडिंग लोगों को गेहूं मिल सके और जो लंबे समय से सरकार डिपो होल्डरों को कमिशन नहीं देती, उसके खिलाफ भी लड़ाई लड़ेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।