पारदर्शी प्रशासन देने में मीडिया का योगदान अहम: डीसी
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के वित्त, योजना और कराधान एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। चीमा बुधवार को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के मौके पर पटियाला मीडिया क्लब द्वारा करवाए समागम और खूनदान कैंप में बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे हुए थे। चीमा ने पत्रकार भाईचारे को राष्ट्रीय प्रैस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक्स मीडिया जब जमीनी स्तर पर जाकर रिपोर्टिंग करता है तो लोगों के मसले उजागर होते हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में मीडिया का अहम रोल होता है, क्योंकि सरकार की नीतियों और खामियों को आम लोगों तक पहुँचाकर लोक राय बनाने में मीडिया बड़ी भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार और आम लोगों में मीडिया एक कड़ी है जिसके स्वरूप छोटी से छोटी घटना सरकार तक पहुँचती है। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर पटियाला मीडिया क्लब द्वारा पत्रकार भाईचारे के कल्याण के लिए रखी गई माँगों बाबत भरोसा दिया कि पत्रकारों की माँगों पर गौर करके इनको लागू करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। डीसी साक्षी साहनी राष्ट्रीय प्रैस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज को स्तर्क रखने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने इस मौके पर एक कविता के द्वारा नाजी दौर का जिक्र भी किया और कहा कि इसके गहरे अर्थों को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रशासन देने में मीडिया का अहम योगदान होता है। समारोह के दौरान एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि पत्रकारों से सम्बन्धित किसी भी समस्या को पहल के आधार पर हल किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रैस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और प्रैस की आजादी ही इसकी विलक्षणता है।
इससे पहले पटियाला मीडिया क्लब के प्रधान स. नवदीप ढींगरा ने वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा, डीसी साक्षी साहनी, एसएसपी. वरुण शर्मा, एसडीएम पटियाला डॉ. इसमीत विजय सिंह का स्वागत किया और सीनियर पत्रकार राणा रणधीर ने पटियाला मीडिया क्लब की गतिविधियों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर क्लब के वाइस प्रधान कर्म प्रकाश ने राष्ट्रीय प्रैस दिवस के महत्व सम्बन्धी जानकारी दी और क्लब और सीनियर मैंबर गुरविन्दर सिंह औलख ने पत्रकार भाईचारे की कुछ अहम माँगों से मुख्य मेहमान को अवगत करवाया।
प्रैस दिवस पर लगाए कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
सरकारी राजिन्दरा अस्पताल द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में सरकारी स्टेट कॉलेज, शहीद भगत सिंह क्लब, सरबत फाउंडेशन, फिजिकल कॉलेज द्वारा आए वॉलंटियरों समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कैंप के दौरान रक्तदान किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया और पटियाला मीडिया क्लब द्वारा मुख्य मेहमान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सीनियर मैंबर गगनदीप सिंह आहूजा ने कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, समूह पत्रकारों और अन्य शख्सियतों का धन्यवाद किया।
मंच संचालन क्लब के चेयरमैन सरबजीत सिंह भंगू ने बखूबी किया। इस मौके पर क्लब के मैंबर जसविन्दर सिंह दाखा, जसपाल सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह च_ा, परमीत सिंह, रवेल सिंह भिंडर, कुलबीर सिंह, कंवरइन्दर सिंह, करम प्रकाश, राजेश सच्चर, अनु अलबर्ट, सुशांक, अजय शर्मा, परगट सिंह, लखविन्दर सिंह, गुरविन्दर सिंह औलख, धरमिन्दर सिंह सिद्धू, मनदीप सिंह खरौड़, वरुण सैनी, पूर्व डी.पी.आर.ओ. सुरजीत सिंह और कुलजीत सिंह समेत क्लब के समूह अधिकारी और अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।