सरकार व विभाग को जन हित की समस्याओं का रखना चाहिए ध्यान: ग्रामीण
- गड्ढ़ों में जमा बरसाती पानी के कारण रोजाना घटित हो रहे हैं सड़क हादसे
- दूषित पानी के कारण बीमारियों फैलने की आशंका
- लोगों ने की समाधान की मांग
अमलोह(अनिल)। अमलोह से बुग्गा को जाने वाले मुख्य मार्ग में जगह-जगह बने बड़े -बड़े गड्ढे जहां रोजमर्रा की ही हादसों का कारण बन रहे हैं वहीं इस इलाके के कई गांवों में सड़कों पर जमा बरसात का पानी लोगों के लिए बड़ी सरदर्दी बना हुआ है क्योंकि टूटी हुई सड़कों के गड्ढों में जमा हुए बरसात के पानी के कारण राहगीरों को इन सड़कों पर से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है।
जिक्रयोग है कि गांव टिब्बी से राईयेवाल को जाने वाली सड़क पर पिछले कई दिनों से जमा हुए पानी के कारण आम लोगों को अपने काम-काज के लिए जाने और स्कूलों के विद्यार्थियों को भी रोजमर्रा आने-जाने में अनेकों दिक्कतें पेश आ रही हैं,
वहीं इस दूषित पानी में कई भयानक बीमारियां फैलाने वाले मच्छर भी पैदा हो रहे हैं और बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही गांव चैहलां से लक्खा सिंह वाला को जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति के साथ चलने के कारण लोगों को इस सड़क के ऊपर से गुजरना मुश्किल हो गया है।
सड़क निर्माण के समय नियमों का पालन जरूरी: गांववासी
इस बारे में बातचीत करते हुए गांव लक्खा सिंह वाला के काका सिंह और अमलोह के राजीव कृष्ण शर्मा,हरजीत सिंह ने कहा कि गांवों में टूटीं हुई सड़कों का निर्माण पहल के आधार पर होना चाहिए और सड़क बनाने समय पूरे नियमों की पालना की जानी चाहिए
जिससे सड़कों के आस-पास पैदल चलने के लिए बने रास्ते से नीची सड़कें पर पानी इकट्ठा न हो सके। इलाका निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों का पुनर्निमाण तेज गति के साथ करवाया जाये।
पारदर्शी ढंग से बनाई जाती हैं सड़कें : एसडीओ
इस बारे में संपर्क करने पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ महिंद्र गर्ग ने कहा कि विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ही पूरे पारदर्शी ढ़ंग के साथ सड़कें बनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि लक्खा सिंह वाला को जाने वाली सड़क के निर्माण का काम तेज गति के साथ करवाया जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।