खरीदकर पीना पड़ रहा है, पानी (Water Crisis)
-
भयंकर गर्मी में महिलाएं सिर पर मटका रखकर दूर-दूर से ला रही है, पानी
सच कहूँ/भगत सिंह चोपटा। सिरसा जिले के अंतिम छोर पर स्थित गांव कुम्हारिया में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। भयंकर गर्मी में महिलाओं को सिर पर मटके रखकर दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में बने जलघर से पानी की सप्लाई बंद है, वहीं पानी के टैंकर वाले जल घर से पानी लेकर लोगों से 250 रुपए से 500 रुपए तक वसूल रहे हैं। ग्रामीणों को पेयजल खरीदकर पीना पड़ रहा है। उधर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नहरों में पानी की कटौती करने के कारण पीने के पानी की समस्या पैदा हुई है।
टैंकर वाले जलघर से पानी लेकर लोगों से 250 से 500 रुपए वसूल कर रहे हैं
राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा क्षेत्र के गांव कुम्हारिया में पीने के पानी का प्रबंध करने के लिए ग्रामीण महिला व पुरुष भयंकर गर्मी में सारा दिन लगे रहते हैं। ग्रामीण वेद प्रकाश, महेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, दारा सिंह, रामकुमार, कृष्ण कुमार, हनुमान सिंह, संदीप कुमार, जगदीश, महावीर, बलबीर सिंह ने बताया कि एक और जहां सरकार 70 लीटर पानी देने का वायदा करती है, वहीं घरों में मटके खाली पड़े हैं। गांव के जल घर से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि जब जल घर के कर्मचारियों अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि जल घर की डिग्गियों में पानी नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ पानी के टैंकर वाले जलघर से पानी लेकर लोगों से 250 से 500 रुपए वसूल कर रहे हैं।
- साधन संपन्न लोग तो अपने घरों में पानी के टैंकर से पानी भरवा लेते हैं।
- गरीब व जरूरतमंद लोगों को पानी सिर पर मटके रखकर दूर-दूर से लाना पड़ता है।
- इस भयंकर गर्मी में पूरा दिन पीने के पानी का प्रबंध करने में ही गुजर जाता है।
लोगों को पेयजल मुहैया करवाए सरकार
ग्रामीणों ने बताया कि पहले नहरों में पानी 2 सप्ताह के लिए आता था और नहर 1 सप्ताह के लिए बंद होती थी। जिससे खेतों में पानी ठीक लग जाता था और जल घर में भी पर्याप्त मात्रा में पानी आने से कभी भी पानी की किल्लत नहीं हुई। लेकिन इस सरकार द्वारा पिछले 2 साल से नहरी पानी की कटौती करने के बाद लगातार खेतों में और जल घर की डिग्गी में पानी की कमी बनी हुई है। सरकार को भयंकर गर्मी को देखते हुए तुरंत प्रभाव से नहरी पानी में कटौती वापिस कर लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए।
नहर में पानी 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है
जन स्वास्थ्य विभाग के जेई अमन कुमार ने कहा कि कुम्हारिया के जल घर की में 2 डिग्गियां बनी हुई है, जिनमें पानी नहीं बचा है। जिससे पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जलघर के कुओं में पेयजल सप्लाई के पानी इकट्ठा किया हुआ है, वहां से टैंकर चालक पानी लेकर जा रहे हैं। नहर में पानी 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है जिससे जलघर की डिग्गियों में पानी भरा जाता है वह मात्र 10- 12 दिन ही सप्लाई हो पाता है। अब तीन-चार दिन तक पानी सप्लाई नहीं किया जा सकेगा। जब नहर में पानी में आ जाएगा। उससे डिग्गियों में पानी भरा जाएगा, उसके बाद पानी सप्लाई हो पाएगी। तब तक जलघर के कुओं में पड़ा पानी ग्रामीण जरूरत के अनुसार ले जा सकते हैं टैंकर चालकों को रोक दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।