झज्जर सब्जी मंडी में सोशल डिसटेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Jhajjar Vegetable Market

 बगैर मॉस्क लगाए लोगों ने खरीदी सब्जियां

(Jhajjar Vegetable Market)

  •  15 आढ़तियों के लाईसेंस किए गए निलम्बित

झज्जर (संजय भाटिया/सच कहूँ)। लॉकडाउन की अवेहलना कर भारी तादाद में लोगों की भीड़ शनिवार को अल सुबह ही सब्जी मंडी पहुंच गई। इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मार्किट कमेटी सचिव एक-दो कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के सहारे ही भीड़ को व्यवस्थित करते नजर आए। सब्जी मंडी पहुंची भीड़ में से अनेक ने न तो अपने चेहरे पर मॉस्क लगाए हुए थे और न ही वह सोशल डिसटेंसिंग का पालन कर रहे थे। (Jhajjar Vegetable Market)  हांलाकि जब मार्किट कमेटी सचिव विजय सिंह को सब्जी मंडी में समय से पहले काफी तादाद में लोगों के पहुंचने व मंडी में दुकानें खुलने की सूचना मिली तो उन्होंने वहां पर एक-दो पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल होते नजर नहीं आए।

भीड़ का आलम यह था कि लोगों की भीड़ सब्जी मंडी के अन्दर व बाहर दोनों स्थानों पर सब्जी की खरीददारी में लगी हुई थी। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मार्किट कमेटी सचिव विजय सिंह ने इतना हीं कहा कि पिछले कई रोज से ही उनका विभाग मंडी में व्यवस्था कराने को लेकर जुटा हुआ है। लेकिन कुछ एक आढ़ती हैं, जोकि समय से पहले मंडी पहुंच जाते हैं, जिनकी वजह से अव्यवस्था फैलती है। इन आढ़तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उधर पता यह भी चला है कि बाद में मार्किट कमेटी द्वारा जिला उपायुक्त के आदेश पर सब्जी मंडी के 15 आढ़तियों के लाईसेंस निलम्बित किए गए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।