Punjab : बिजली गुल होने से लोग परेशान

Power-Failure

कई जगहों पर अधिक बिजली आने से उपकरण जले

( Power Failure)

अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गर्मियां आते ही अबोहर में बिजली संकट गहरा जाता है। बिजली विभाग द्वारा लंबे-लंबे अघोषित कट लगाए जाते हैं जिससे लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत सांय आई तेज आंधी व बारिश के बाद अधिकतर क्षेत्रों में बिजली बंद कर दी गई जो पूरी रात नहीं जिससे लोग गर्मी में बिलबिलाते रहे। सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च करने के बावजूद लोगों को पूरी बिजली नहीं मिल रही है।

लोगों का कहना है लॉकडाऊन के बावजूद सरकार द्वारा उनसे मोटे-मोटे बिजली बिल वसूले गए लेकिन बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं की जा रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में बिजली अधिक आ जाने से उनके उपकरण जल गए। लोगों ने बिजली विभाग व सरकार को कोसते हुए कहा कि जब सरकार इस क्षेत्र को पूरी बिजली ही नहीं दे सकती तो और विकास क्या उम्मीद करें। इधर नानक नगरी गली नं. 3 में बिजली कम-ज्यादा होने के कारण उसके मीटर की तारें सड़ गई। उसने इस संबंधी बिजली बोर्ड को सूचना भी दी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा जिससे उसको भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।