सीवरेज डालने के बाद नहीं बनाई गई सड़क, इसी वजह से परेशानी झेल रहे लोग
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। इलाके में विभिन्न स्थानों पर रुके हुए विकास कार्य आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। लोगों को यही इंतजार है कि आखिरकार रुके हुए कार्य कब शुरु होंगे। शहर का अजीमगढ़ इलाके के लोग भी इसी परेशानी से होकर गुजर रहे हैं। यहां की मुख्य गली में सीवरेज तो डाला जा चुका है, लेकिन सड़क नहीं बन पाई।बारिश के दिनों मेंं यहां दलदल जैसी स्थिति बन जातती है। Abohar News
लोगों ने गली का निर्माण करवाकर आम जनता को राहत देने की मांग नगर निगम से करी है। यहां के निवासी शंंकर निराणिया, रामा निराणियया, लिखमी निराणिया, पृथ्वी निराणियां, सुरेंद्र निराणिया ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले अजीमगढ़ की मुख्य गली में सीवरेज डाला गया था, तब लोगों को आस बंधी थी कि अब उनकी समस्या का निवारण हो जाएगा, लेकिन सीवरेज डालने के बाद काम को वैसे ही छोड़ दिया गया और वहां सड़क नहीं बनाई गई।
मोहल्लावासियों ने बताया कि जब भी बारिश होती है, तो वहां कीचड़ ही कीचड़ फैल जाता है और दलदल बन जाती है। ऐसे में पैदल या फिर बाइक पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों को किसी अन्य मार्ग से होकर अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ता है। अब जब सावन माह शुरु हो गया है और इस माह के दौरान समय-समय पर बारिश होगी, तो लोगों की परेशानी कम होने की बजाय लगातार बढ़ेगी। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि अजीमगढ़ की उक्त गली का निर्माण जल्द से जल्द करवाकर लोगों को राहत दी जाए। Abohar News
यह भी पढ़ें:– यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण की नई मुसीबत!