सूचना पर तुरंत टैंकर भेजकर बुझवा देते हैं आग को – ईओ
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा मैनपुरी रोड पर पालिका की जगह पर कूड़ा शहर का कूड़ा पिछले कई सालों से डलवाने का कार्य किया जा रहा है। पालिका के डंपिंग ग्राउंड में कई दिनों से इस कूड़े में आग लगने की घटना हो रही है, जिसके चलते आसपास के लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों ने जिलाधिकारी के अलावा स्थानीय प्रशासन व पालिका प्रशासन से इस विकराल समस्या का निदान कराने की मांग को लेकर लेटर भी भेजा है। वही नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि उनको आग आदि लगने की जानकारी मिलने के बाद वह पानी का टैंकर आदि भेज कर लगी हुई आग को बुझवा देते हैं। वहीं जल्दी इसका ठोस निदान हो जाएगा। Firozabad News
मैनपुरी रोड स्थित मौहल्ला राज नगर के निकट डंपिंग ग्राउंड में पालिका का कूड़ा डाला जाता है। इधर कुछ दिनों से इस कूड़े में आग लगने से आसपास धुंआ ही धुंआ हो जाता है। दिन में तथा शाम के समय आग लगने से कभी कोई घटना भी हो सकती है, क्योंकि हवा चलने से आग बढ़ भी जाती है। कूड़ा जलने से इसकी दुर्गंध के चलती लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस जहरीले धुएं से उनको सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके प्रदूषण के का चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने जिलाधिकारी तथा नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस तरफ़ ध्यान देकर उसका ठोस निदान निकाला जाए। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– प्रशासन ने पंचायती जमीन पर बने मकान को गिराया