दुकानों के आगे अतिक्रमण, बीच सड़क पर वाहन, रास्ते ब्लाक, प्रशासन बेखबर

Kaithal News
Kaithal News: पुरानी सब्जी मंडी चांदनी चौंक बाजार में दुकानो के आगे अतिक्रमण और बीच सड़क पर खड़े वाहन।

पुरानी सब्जी मंडी चांदनी चौंक में अतिक्रमण के चलते हो रही लोगों को परेशानी

  • भीड़ के चलते आए दिन टकराते है वाहन | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शहर के बीचों-बीच बनी पुरानी सब्जी मंडी (चांदनी चौंक) शहर के पुराने बाजारों में से एक है। यह करीब 60 से 70 साल पुराना बाजार है। शुरुआत में यहां कम ही दुकानें होती थी लेकिन आज यहां सब्जी, गारमेंट्स से लेकर हर प्रकार के सामान की दुकानें बन गई है। यहां पर एक बैंक भी है जिसमें सारा दिन लोगों की आवाजाही चलती रहती है लेकिन इस बाजार की एक बड़ी समस्या बनी हुई है वो है अस्थाई अतिक्रमण की। नपा की ओर से कई बार कार्रवाई करने के बाद भी हालत जस के तस है। दुकानदारों ने सड़क पर मेज लगाकर 10 से 12 फीट सड़क पर अपना सामान लगा रखा है। दुकानदारों द्वारा किए गए इस अतिक्रमण के कारण दो पहिया वाहन चालक भी वहां से नहीं निकाल पाते। दुकानदारों ने इस पूरे इलाके को एक तरह से ब्लॉक कर रखा है। Kaithal News

गौरतलब है कि नपा की तरफ से कुछ महीने पहले भी दुकानों के सामने पीली पट्टी लगाई गई थी, जिससे तय सीमा स्पष्ट हो सके और उसके आगे सामान न रखा जाए। इसका असर कुछ दिन तो देखने को मिला लेकिन बाद में फिर से पहले वाली स्थिति बन गई और अतिक्रमण के कारण बाजार में आना जाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण से यातायात तो प्रभावित होता ही है बल्कि पैदल चलने वालों को भी असुविधा होती है। साथ ही, इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।

नपा में दी थी एप्लीकेशन, नहीं हुई कार्रवाई | Kaithal News

स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय पहले नगर परिषद् में एप्लीकेशन दी गई थी लेकिन अभी तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानदारों की हठधर्मिता के आगे नपा प्रशासन भी बेबस नजर आता है। दुकानों के आगे अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालक अपने वाहन बीच सड़क में रोक कर खरीददारी करने चले जाते है। जिसके चलते यहाँ सड़क कम और पार्किंग स्थल ज्यादा नजर आता है।

भीड़ के चलते आए दिन टकराते है वाहन

स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण इतना है कल को अगर भगवान न करें यहां कोई हादसा हो जाए आगजनी हो जाए तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि रास्ता ही नहीं बचा हुआ। पहले भी एक बार यहां आगजनी हो गई थी तो उस समय भी बैंक और अन्य आस पास की कुछ दुकानों में काफी नुकसान हो गया था क्योंकि फायर ब्रिगेड के लिए भी रास्ता नहीं है। रोजाना कोई न कोई स्कूटी बाइक भीड़ होने के चलते आपस में टकरा जाते है। 2-3 दिन पहले भी यहां 2 स्कूटी आपस में टकरा गई थी, गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। Kaithal News

अतिक्रमण हटाने के दिए जा चुके निर्देश: डीसी प्रीति

पिछले सप्ताह डीसी प्रीति ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहरों में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है, जिससे निपटने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। इससे यातायात तो बाधित होता ही है, बल्कि यह हादसे का भी कारण बनता है। नगर परिषद, सभी नगर पालिकाओं में अधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस अभियान में संबंधित थाना पुलिस का सहयोग लें। सभी एसडीएम भी इस अभियान को मॉनिटर करें।

कैथल नगर परिषद् सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे निर्धारित सीमा का पालन करने के लिए जागरुक किया जाएगा। इसके बाद भी कोई अतिक्रमण करता है तो उसका सामान जब्त किया जाएगा। पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग, जलीं कई स्कूटी