शहर-गांवों में जमकर हुई वर्षा

Abohar News
लोगों को दूषित पानी से निकलकर जाना पड़ा।

जलभराव से लोगों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर व आसपास के गांवों में आज जमकर बरसात (Rain) हुई, जिससे शहर के अधिकतर हिस्सों में जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के बाद लोगों द्वारा बरसात की कामना की जा रही थी और आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी कि 11 बजे के बाद शहर में जमकर बादल बरसे। करीब एक घंटे तक हुई बरसात के बाद शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहनों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर के स्लम बस्ती ऐरियों में जलभराव होने से लोगों को दूषित पानी में से निकलना पड़ा। बारिश के कारण ठाकर आबादी, आर्य नगरी, पुरानी सूरज नगरी, जम्मू बस्ती आदि में पानी भर गया। Abohar News

वहीं सबसे अधिक परेशानी तो स्कूली बच्चों को हुई जिन्हें बरसात के कारण भरी गलियो के बीच में गुजर कर अपने घरों को जाना पड़ा। जब बच्चों घरों से स्कूल गए तो बारिश नहीं थी लेकिन जब वह घरों को लौटे तो गलियां पानी से लबालब भरी हुई थी। स्लम बस्ती एरियों में बच्चों को दूषित पानी से निकलकर घरों को जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य विभाग ने एकीकृत निक्षय दिवसों में खोजे 213 नये टीबी मरीज