खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: हाइवे हो या गांव के लिंक रोड हर जगह जिस प्रकार से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं उससे कहीं से नहीं लगता कि रोड ट्रांसपोर्ट अथारिटी की ओवरलोड रोकने की ओर कोई गंभीरता हो। जगाधरी-खारवन रोड हो या खारवन-बलाचौर रोड इन सड़कों पर मिटटी से भरी सैकड़ों ओवरलोड ट्रालियां हर रोज निकलती है इन वाहनों को न तो ऊपर से कवर किया जाता है न ही यह अंडर लोड होती है। शिकायतों के बावजूद इनको रोकने वाला कोई नहीं होता। यही हालत अन्य सड़कों पर रेत-बजरी से भरे डंपरो, ट्रालों व लकड़ियों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों का है। रोड ट्रांसपोर्ट अथारिटी जिन ओवरलोड वाहनों के चालान का दावा करती है वह सड़क पर चल रहे कुल ओवरलोड वाहनों का दसवां हिस्सा भी नहीं होता है। Yamunanagar News
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व तेजतर्रार नेता अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद यमुनानगर जिले में आरटीए द्वारा ओवरलोड पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही थी, मगर यमुनागर आरटीए के स्टाफ पर इसका कोई असर नहीं है। लोगों का कहना है कि केवल परिवहन मंत्री ही इस ओवरलोड को कंट्रोल करवा सकते हैं। Yamunanagar News
सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे है। जगाधरी क्षेत्र में जगाधरी-खारवन- बलाचौर रोड पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रालियां धूल- मिटटी उड़ाती हुई दौड़ती हैं। एक ओर पहले ही प्रदेश प्रदूषण की चपेट में है। वहीं इस पूरे एरिया में हो रहे मिटटी की माइनिंग व उनके वाहनों के सड़कों पर दौड़ने से धूल मिटटी का गुब्बार हमेशा बना रहता है। ओवरलोड मिटटी की ट्रालियों से जो मिटटी सड़कों पर बिखरती जाती है वह पीछे आने वाले वाहनों से हवा में उड़कर प्रदूषण का कारण बन जाती है। इसकी शिकायत भी आरटीए स्टाफ से की गई है मगर उस पर इसका कोई असर नहीं है।
कोट ताहरपुर रोड पर भी मिटटी से भरे ओवरलोड वाहनों का यही हाल है यहां पर भी डंपरों के अलावा ट्रैक्टर-ट्रालियां जमकर धूल प्रदूषण फैला रही है।
इसके साथ ही क्रशर जोन में प्रतापनगर-छछरौली रोड हो या फिर रणजीतपुर-बिलासपुर रोड सब जगह जमकर ओवरलोड चल रहा है। आरटीए का स्टाफ ओवरलोड वाहनों को पकड़ने की बजाय वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने में लगा है जो कार्य फोर्थ क्लास या फिर किसी एनजीओ के माध्यम से भी करवाया जा सकता है। ऐसी हालत में सड़कों पर छोटे वाहन चालकों के लिए हर समय खतरा बना रहता है। Yamunanagar News
राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार सुरेश कुमार रजत सुरेंद्र रामकुमार जय सिंह आदि ने परिवहन मंत्री अनिल विज से चल रहे ओवरलोड पर कंट्रोल करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– Firing: नगराना में स्कूल वैन पर फायरिंग, चालक सहित 4 गंभीर