मुख्यालय से जारी हुए एक करोड़ 55 लाख 72 हजार 250 रुपये
Haryana Government Scheme: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पिछले एक वर्ष से पेंशन का इंतजार कर रहे गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल मुख्यालय ने बकाया पेंशन के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग के खाते में राशि ट्रांसफर की है। उक्त राशि बीते वित्त वर्ष मार्च 2024 से नवंबर 2024 तक के लिए पहुंची है। जो कि पीडि़त मरीजों के खातों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अब विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। Pension News
दरअसल सरकार की ओर से एचआइवी से ग्रसित रोगियों के लिए पोषण व उपचार के लिए 2250 रुपये की मासिक पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त राशि लाभार्थियों को फरवरी 2024 के बाद से उपलब्ध नहीं हो पाई थी जिसके कारण प्रतिदिन पीडि़त मरीज एवं उनके स्वजन सिविल अस्पताल में आकर पेंशन की जानकारी लेते परंतु राशि न आने के कारण उन्हें बेरंग वापिस लौटना पड़ता था।
नवंबर से मार्च पांच माह की राशि अभी पेंडिंग | Pension News
जानकारी के अनुसार मुख्यालय से विभाग को पेंशन वितरण के लिए एक करोड़ 55 लाख 72 हजार 250 रुपये की राशि मिली है। हालांकि एचआइवी से ग्रसित मरीजों की संख्या 4385 है जो विभाग के पास दर्ज है। इनमें इंजेक्शन से नशा लेने के कारण इस बीमारी से संक्रमित होने वाले साढ़े सात सौ लोग भी शामिल है। पेंशन के लिए पात्र लाभार्थियों की संख्या सवा आठ सौ है। इन्हें पिछले वर्ष फरवरी माह में अंतिम बार पेंशन मिली थी।
इसके बाद 13 माह से पेंशन राशि नहीं मिली। इनमें कुछ की मौत भी हो गई है। अब विभाग की ओर से संबंधित पात्रों को फोन कर उनका स्टेटस जांच कर राशि उनके बैंक खाता में ट्रांसफर करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मुख्यालय की ओर से जारी की गई राशि से इन पात्रों को मार्च से नवंबर माह तक की पेंशन जारी होगी जबकि शेष रहे पांच माह की पेंशन आगामी राशि आने के बाद ही स्वीकृत हो पाएगी।
मुख्यालय से एचआइवी संक्रमितों के लिए पेंशन राशि का भुगतान करने के लिए फंड खाते में आ चुका है। मरीजों के सत्यापन के साथ ही उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Pension News
– डा. महेंद्र भादू, सिविल सर्जन सरसा।