Pension Scheme Reform: अगर आप भी सरकारी नौकरी पर तैनात हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज हो सकती है। क्योंकि केन्द्र सरकार पेंशन को लेकर मिली-जुली स्कीम ला सकती है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को उनकी आखिरी बेसिक सेलरी के 50% के बराबर गारंटिड पेंशन मिलेगीे। इस स्कीम की जानकारी के लिए बता दें कि ,” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेंशन रिफार्म की चर्चा की थी और उसके बाद मार्च में सरकार द्वारा एक कमेटी गठित की गई थीे और सूत्रों के आधार पर यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौप सकती है।
Canada India: कनाडा ने भारतीय वीजा पर दिया बड़ा अपडेट, दिसंबर तक इतने लोगों को मिल सकेगा वीजा
बताया जा रहा है कि,”इसमें एनपीएस मौजूदा प्रणाली में 50% गारंटिड पेंशन पाने के लिए 30 साल की सर्विस पूरी होनी चाहिए। अगर 20 से 30 साल की सर्विस है तो ऐसे में सरकार 40% पेंशन की गारंटी दे सकती हैे। अगर पेंशनधारी की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उनकी पत्नी या पति को जो 50% पेंशन है उसका 60% दिए जाने का सुझाव कमेटी द्वारा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग काफी बढ़ी है, वो शुरू करते हैं तो देश के सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ सकता है। ऐसे में सरकार हाइब्रिड पेंशन मॉडल अपना सकती है और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह स्कीम लागू की जा सकती है।