सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन संशोधन का मौका

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

1 जनवरी 2019 से पहले जमा कराएं दस्तावेज (Pension revision)

  • मॉनिटरिंग कमेटी का किया गठन

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। एक जनवरी 2019 से पहले सेवानिवृत (Pension revision) अधिकारी व कर्मचारी अपनी पेंशन संशोधन करवाने के लिए अपने कार्यालय में जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेज जमा करवा दें। पेंशन संशोधन के लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है।  यदि किसी सेवा निवृत्त कर्मचारी या अधिकारी को उसकी पेंशन संशोधन के सम्बन्ध में कोई परेशानी है तो वह जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी से सम्पर्क कर अपनी पेंशन संबंधित मामलों का हल निकलवाए। सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की पेंशन संशोधन के सम्बन्ध में एक मॉनीटरिंग टीम का गठन किया गया है।

  • जिला स्तर पर इस कमेटी में मुख्य लेखा अधिकारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी तथा लेखा अधिकारी सदस्य होंगे।
  • जो कर्मचारी या अधिकारी एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं
  • वे अपने अपने कार्यालय में पेंशन से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करवाएं।
  • सेवानिवृत्त दस्तावेज से पेंशन संशोधन मामला आॅनलाइन महालेखाकार को भेजा जाएगा।

दस्तावेज जमा होते ही मामला तुरंत पहुंचेगा लेखाधिकारी के पास (Pension revision)

विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय से संबंधित पेंशन मामला अपने विभाग के वित्त विभाग के अनुभाग अधिकारी/ लेखा अधिकारी से वेरिफाई करवाकर आॅनलाइन महालेखाकर कार्यालय को तुरंत भेजेंगे। साथ ही इसकी सूचना पेंशन कमेटी की ई-मेल आईडी तथा व्यक्तिगत रूप से जिला खजाना कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाएंगे। इसमें कार्यालय का नाम, कर्मचारी का नाम, अधिकारी का नाम, डीडीओ कोड/ ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर वर्णित होने चाहिए।

क्या कहते हैं डीसी

-इस बारे में डीसी अमित खत्री ने शुक्रवार को बताया कि सरकार का यह कर्मचारी, अधिकारी हित में सकारात्मक कदम है। पूर्व में काफी परेशानियां कर्मचारियों और अधिकारियों को होती रही है। भविष्य पेंशन आदि संबंधी कोई समस्या नहीं आयेगी। जल्द से जल्द अपना डाटा जमा करवाकर पेंशन संबंधी समस्याओं को दुरुस्त करवाया जा सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।