Penalty on Misusing Water: पीने के पानी का दुरुपयोग करने वालों पर लगाया गया जुर्माना

Gurugram News

Penalty on Misusing Water : गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। अगर आप भी पीने के पानी से अपनी गाड़ी या आंगन धोते हैं, तो सावधान हो जाएं। नगर निगम गुरुग्राम ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगा रहा है। बार-बार पानी का दुरुपयोग करते पाए जाने पर आपका पानी कनेक्शन काटने के साथ ही भवन को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है। रविवार को ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया। नगर निगम टीमों ने सुबह के समय एक साथ कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। Gurugram News

नगर निगम की टीम ने कई क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई

पीने के पानी का दुरुपयोग करने वाले एक दर्जन से अधिक उल्लंघनकर्ताओं के चालान करते हुए उन पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया। नगर निगम अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है तथा जिन स्थानों पर पेयजल आपूर्ति किसी कारणवश बाधित होती है, वहां टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि कोई भी नागरिक पेयजल का दुरुपयोग ना करें, बल्कि पानी बचाव के उपाय अपनाएं, ताकि प्रत्येक नागरिक तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। रविवार को काफी लोगों के चालान किए गए। अगर कोई व्यक्ति बार-बार उल्लंघना करता हुआ पाया जाता है, तो उसका पानी का कनेक्शन काटने के साथ ही उसके भवन को भी सील करने की कार्रवाई की जा सकती है।

वाट्सएप के माध्यम से भेजें शिकायत | Gurugram News

निगमायुक्त ने कहा कि नागरिक पेयजल व सीवरेज से संबंधित शिकायत के लिए वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर 7840001817 पर शिकायत भेजें। भेजी गई शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके साथ ही इस हेल्पलाईन नंबर पर पेयजल का दुरुपयोग करने वालों की सूचना भी फोटोग्राम, पते तथा लोकेशन सहित भेजें, ताकि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में पीने के पानी का दुरुपयोग करने वालों पर जुमार्ना लगाती नगर निगम की टीम। Gurugram News

Narendra Modi Oath Ceremony LIVE Updates: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ…