Pema Khandu takes oath as CM: 11 मंत्रियों के साथ ली पेमा खांडू ने तीसरी बार अरूणाचल के सीएम के रूप में शपथ

Arunachal Pradesh
11 मंत्रियों के साथ ली पेमा खांडू ने तीसरी बार अरूणाचल के सीएम के रूप में शपथ

Pema Khandu took oath as CM of Arunachal: ईटानगर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने वीरवार को तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के.टी. परनायक ने यहां डीके स्टेट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में खांडू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। Arunachal Pradesh

खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। चौखाम सीट से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए मीन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बियुराम वाहगे, न्यातो दुकम, गेब्रियल डेनवांग वांगसू, वांगकी लोवांग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग शामिल हैं। चीन की सीमा से लगे अंजॉ जिले के हयूलियांग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली दासंगलू पुल अकेली महिला मंत्री हैं। Arunachal Pradesh

वह पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी हैं। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा शानदार जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है। भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 46 सीटें जीती हैं। Arunachal Pradesh

NEET UG 2024 Result Updates: सभी 1563 NEET UG उम्मीदवार इस दिन दे सकेंगे दोबारा परीक्षा!