कल खाटू श्याम के जयकारों से गूंजेगी पिहोवा नगरी, शहर में निकलेगी भव्य निशान यात्रा

Kurukshetra News
Pehowa News: पिहोवा अनाज मंडी कार्यालय में जागरण की जानकारी देते समिति के पदाधिकारी

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: कल दिन रविवार को पिहोवा नगरी में बाबा श्याम का भव्य जागरण होगा और विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। जागरण को लेकर पिछले कई दिन से श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा तैयारियां चल रही हैं। समिति के संरक्षक रवि जिंदल, संदीप गर्ग और सोनू सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जागरण से पहले श्याम परिवार द्वारा एक विशाल पैदल निशान यात्रा शहर से गुजरती हुई बाबा के पंडाल तक पहुंचेगी। Kurukshetra News

जिसमे सैकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने अवश्य पहुंचें। खाटू श्याम हारे का सहारा है जो सभी कि मनोकामनाएं पूरी करते हैं। समिति के प्रधान विजय गर्ग ने जानकारी दी कि जागरण मे अति परम विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता पंडित जयभगवान शर्मा होंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि, समाजसेवी अशोक मित्तल व कृष्ण अवतार अम्बालिया शिरकत करेंगे।

सेसंज पेपर मिल से एमडी प्रदीप सैनी और एमडी हरि सैनी ज्योति प्रचंड करेंगे। समिति के महासचिव नीरज गर्ग और उपप्रधान अजय गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा यह 11वां खाटू श्याम जागरण एवं भंडारा करवाया जा रहा है। इसमें जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बांगड़ा, कैथल से बहादुर सैनी, पिहोवा के दुलारे जतिन जिंदल अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। इस मोके पर वेद प्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकुर मित्तल, सचिव सुमित गर्ग, रोहित गर्ग, सुधीर गुप्ता, अजय सिंगला, राकेश गर्ग, महिंद्र सिंगला, नीरज गुप्ता, गौरव गर्ग, अमन सिंगला, मनीष, रमेश गर्ग उपस्थित थे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– डिजिटल माइनिंग मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब