पेगां पैक्स घोटाला: किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Pegon Packs Scam Farmers Demonstrate Ardently
जींद। पेगां पैक्स में हुए करोड़ों रुपये घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हरियाणा के जींद में गांव संडील के किसानों ने आज अर्ध नग्र होकर प्रदर्शन किया औैर उपायुक्त से मिलने पर अड़कर लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गए। खफा किसानों ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तो किसान सामूहिक रूप से गांव के पानी के टैंक पर चढ़कर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे गांव संडील निवासी बलजीत ने बताया कि दिसंबर 2019 में पेगां पैक्स के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने मिलीभगत कर 196 किसानों के फर्जी खाते खोलकर उन्हें करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। जबकि किसानों ने न तो पैक्स से ऋण लिया और न ही कभी खाद लिया। फर्जी खाते खोलकर उनके नाम से चेकबुक जारी कर दी गई और फिर किसानों को करोड़ों रुपये का कर्जवान बना दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।