Pearl Group: पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की मौत, करोड़ों की ठगी के केस में बंद था जेल में…

नई दिल्ली (एजेंसी)। पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू (Nirmal Singh Bhangoo) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की जेल में तबीयत खराब होने के बाद भंगू को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। पीजीएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू को पीजीएफ/पीएसीएल लिमिटेड द्वारा संचालित चिट फंड घोटाले में 8 जनवरी, 2016 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह अभी जेल में ही था। गौरतलब हैं कि पर्ल्स कंपनी ने देश के करीब 5 करोड़ लोगों को 50 हजार करोड़ का चूना लगाया था। Pearl Group

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्ल्स ग्रुप का मालिक निर्मल सिंह भंगू पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था। वह शुरू में साइकिल से दूध बेचता था। इसके बाद नौकरी की तलाश में 70 के दशक में कोलकाता चला गया। वहां उसने एक इन्वेस्टमेंट कंपनी पियरलेस में कुछ साल काम किया। उसके बाद इन्वेस्टर्स से करोड़ों की ठगी करने वाली हरियाणा की कंपनी गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड में काम करने लगा। उसने 1980 में पर्ल्‍स गोल्‍डन फॉरेस्‍ट (पीजीएफ) नाम की कंपनी बनाई, जो लोगों से सागौन जैसे पेड़ों के प्लांटेशन पर इंवेस्टमेंट कर अच्छा मुनाफा लौटाने का वादा करती थी। Pearl Group

यह भी पढ़ें:– सरकार ने की लोगों से फर्जी ई-मेल और ई-नोटिस से सावधान रहने की अपील, जानिये क्या कहा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here