फिरोजाबाद । उप्र लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को जिले के 13 केन्द्रों पर कराई जा रही है। दो पाली में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 5447 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को केंद्रों पर तैनात है। बाहरी व्यक्ति के लिए केंद्र पर प्रवेश प्रतिबंधित है । फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कालेज, दाऊदयाल बालिका इंटर कालेज, दाऊदयाल महिला पीजी कालेज, इस्लामियां इंका, एमजी बालिका इंका, एसआरके इंका, एसआरके पीजी कालेज, सीएल जैन कालेज, शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एके डिग्री कालेज, पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिरसागंज के एमडी जैन इंका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सम्पन्न हो रही है।
इन पर पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे तक हुई । परीक्षार्थी सुबह आठ बजे पहुंचने शुरू हो गए थे । इसके बाद परीक्षार्थियों को 8.45 बजे से प्रवेश दिया गया। वहीं दोपहर एक बजे से दूसरी पाली शुरू होगी । दूसरी पाली का एग्जाम अपराह्न 1.45 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा । 2:30 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी । एग्जाम को सख्त माहौल में सम्पन्न कराया जा रहा है। जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा अधिनस्थत अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा जानकारी हासिल की । सीसीटीवी कैमरो से सीधी निगरानी की जा रही है। गेट पर डबल चैकिंग करने के बाद ही एंट्री दी गई।