UPPSC PCS Prelims Exam: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद!

UPPSC PCS Prelims Exam
UPPSC PCS Prelims Exam: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद!

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: लखनऊ, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। तमाम जिलों में परीक्षा पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। प्रदेश के 75 जिलों के कुल 1331 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़कर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से हर परीक्षार्थी के ऊपर बारीकी से नजर रखी जा रही है। UPPSC PCS Prelims Exam

पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में है। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक तो वहीं दूसरी पाली 2:30 से 4:30 तक होगी। जिसको लेकर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। अलग-अलग जिले के आला-अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। संभल में 6 और चंदौसी में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर संभल का पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं लखनऊ में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 1331 केंद्रों पर हो रही है। चंदौली जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें 3840 छात्र-छात्रा सम्मिलित होंगे। वहीं उन्नाव में 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। जहां 2 पालियों में 3462 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

प्रभारी डीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

जिले के प्रभारी डीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। अयोध्या में पीसीएस प्री परीक्षा के आयोजन के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 9696 अभ्यर्थी भाग लेंगे। वहीं अमेठी में 12 परीक्षा केंद्रों पर 4823 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 350 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं कानपुर में 58 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पीसीएस की परीक्षा को लेकर मुरादाबाद जिले में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 29 परीक्षा केंद्रों पर 12846 अभ्यर्थी दो पाली में परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर जनपद में 15 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और तकरीबन 200 महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात है।

जौनपुर जनपद के 34 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित

पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का लिया जाएगा। वहीं जौनपुर जनपद के 34 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही है। दोनों पालियों में कुल 15744 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया है। 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 4 जोनल मजिस्ट्रेटों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है। दो पालियों में कुल 3848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कुशीनगर के 7 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हो रही है। पीसीएस परीक्षा को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।

कुशीनगर में बुद्ध पीजी कॉलेज, भगवान महावीर पीजी कॉलेज, उदित नारायण इंटर कॉलेज ,उदित नारायण पीजी कॉलेज, कृषक इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज और गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मुरादाबाद जनपद में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 29 परीक्षा केंद्रों पर 12846 अभ्यर्थी दो पाली में परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर जनपद में 15 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और तकरीबन 200 महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात किये गए है। पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का लिया। UPPSC PCS Prelims Exam

Russia-Ukraine War: रूस में यूक्रेनी ड्रोन हमलों ने मचाई तबाही, आपातकाल का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here