Pakistan Cricket News: पीसीबी ने जमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pakistan Cricket News
Pakistan Cricket News: पीसीबी ने जमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया

लाहौर (एजेंसी)। Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में बल्लेबाज बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने के बाद फखर जमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फखर जमान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाबर आजम को बाहर किए जाने की खबर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में टिप्पणी की थी। जबकि उस समय तक पीसीबी ने अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की थी। फखर ने इस फैसले को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम को बाहर किया जाना गलत संदेश देगा। फखर ने बोर्ड को खिलाड़ियों को नीचा दिखाने के बजाय उन्हें संरक्षित करने की मांग की थी। Pakistan Cricket News

पीसीबी ने फखर जमान की इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के नाते फखर को बोर्ड के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। फखर ने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है। आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर जुमार्ना फखर के जवाब पर निर्भर करेगा। पीसीबी ने पिछले दो वर्ष से टेस्ट मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर को बाहर किए जाने के पीछे आॅस्ट्रेलिया, जिÞम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रÞीका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला का हवाला देते हुए कहा था कि बाबर को आराम दिया गया है। Pakistan Cricket News

यह भी पढ़ें:– Civil Hospital: नागरिक अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय