भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : जिले में 4 करोड़ 79 लाख का भुगतान

Payment, Millions, Bhamashah Health Insurance Scheme, Free, Profit, Rajasthan

चूरू (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा चूरू जिले में 13 दिसम्बर 2015 से शुरू ‘‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना‘‘ के तहत 14 सरकारी एवं 12 निजी चिकित्सालयों में जून, 2017 तक पंजीकृत 20 हजार 843 रोगियों में से 15 हजार 573 रोगियों को बीमा कम्पनियों द्वारा 4 करोड़ 78 लाख 91 हजार 91 रूपये का भुगतान कर लाभान्वित किया गया है।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चिन्हित परिवारों को भामाशाह कार्ड पर योजना से संबद्घ सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए भर्ती होने पर 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। योजना में 300 नये पैकेज शामिल होने पर गंभीर रोगों के मरीजों को नि:शुल्क उपचार व सीधा लाभ मिल सकेगा।

26 हजार प्रसूताओं को भी मिला लाभ

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी ने बताया कि जिले में संचालित बीएसबीवाई के तहत अब तक 26 हजार 27 प्रसूताओं को भी लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा नेफ्रोलॉजी, ग्रेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं साइकिआट्री सहित अन्य स्पेशियलिटी उपचार के पैकेज जोड़े जाने से जिले में गंभीर रोगों का ईलाज नि:शुल्क हो सकेगा। जिले में योजना के तहत बीमा कम्पनी द्वारा पंजीकृत रोगियों का भुगतान रद्द करने के कारणों की चिकित्सा विभाग द्वारा जांच की जाकर अधिकाधिक रोगियों को लाभान्वित करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।