गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। अगर आप इधर-उधर कचरा फैलाने या फैंकने के आदी हैं, तो सावधान हो जाएं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अब ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है, जो गंदगी फैलाते हैं। इन पर जुर्माना करने के लिए विशेष टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इधर-उधर कचरा फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना नहीं करने पर उनके चालान(challan) किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी कचरा कलेक्शन प्वायंट्स की रोजाना सफाई सुनिश्चित करवाएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कचरा कलेक्शन प्वाईंट कवर हों, ताकि गंदगी दिखाई न दे। उन्होंने कहा कि कचरा कलेक्शन प्वाईंट या डस्टबिन के अलावा अगर कोई कचरा डालता है, तो उसका नियमानुसार चालान(challan) करें। निगमायुक्त ने कहा कि इधर-उधर कचरा फैलाने वालों को रोकने के लिए स्थानीय नागरिकों एवं जागरूक दुकानदारों का सहयोग लें तथा उन्हें समझाएं कि आप अपने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों को रोकें।
विभिन्न बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सड़क या गली में कचरा ना डालें। इसके लिए डस्टबिन रखें तथा कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही कचरा डालें। निगमायुक्त ने सफाई शाखा के अधिकारियों को हमेशा अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। सफाई अधिकारियों को उनकी गाड़ियों पर सैनीटेशन स्क्वायड लिखी प्लेट लगाने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।