विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पूर्व जज पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता में कही यह बात | Nuh News
- विहिप नेता का दावा, मेवात में नाबालिग बच्चों को जेहादी हथियार बनाकर किया जा रहा है इस्तेमाल
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नूंह में कुआं पूजन (Kua Pujan) के लिए जा रही महिलाओं पर पत्थरबाजी को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पूर्व जज पवन कुमार ने मदरसे के मौलवियों और शरारती तत्वों के खिलाफ हरियाणा सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि नूंह में हिंदू समाज की धार्मिक परम्पराओं और यात्राओं तथा आयोजनों पर लगातार हमले हो रहे हैं, क्षेत्र में धर्मांतरण का माहौल बनाया जा रहा है। नाबालिग बच्चों का जेहादी हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। Nuh News
पूर्व जज पवन कुमार ने कहा कि मेवात में अब तक लगभग 20 दलित परिवार पलायन कर चुके हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना पर सरकार तुरंत एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि जिन मदरसों का सरकार से पंजीकरण नहीं है उनकों तुरंत प्रभाव से बंद कराया जाए। पवन कुमार ने कहा कि शरारती तत्व हिंदु समाज के खिलाफ वैमनस्य और द्वेषपूर्ण होकर पत्थरबाजी और आतंक का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व जज ने कहा कि 16 नवम्बर को मुस्लिम समुदाय के बच्चों द्वारा पंडु राम चौक, अग्रवाल चौक, मेन बाजार में दलित हिंदू समाज की महिलाओं पर थूका और पत्थरबाजी की। उन्होंने कहा कि मेवात में लगातार हो रहे हमलों से लगता है कि यहां सुनियोजित तरीकों से हिंदूओं के पलायन का षडयंत्र रचा जा रहा है। Nuh News
पूर्व जज ने कहा कि 31 जुलाई 2023 को भी जलाभिषेक करने आए यात्रियों पर जेहादियों द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने मेवात क्षेत्र के मदरसे के मौलवियों को निशाना पर लेते हुए कहा कि मौलवी बच्चों की नादान बताकर उन्हें बचाने और मासूम बताने का नाटक कर रहे हैं। बता दें कि नूंह में कुआं पूजन के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद पुलिस अलर्ट है। नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने खुद कमान संभाली हुई है। पुलिस ने तीन नाबालिग लडक़ों को राउंडअप भी किया है। एसपी का दावा है कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। Nuh News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस ने जो कहा वो प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण किया : आनंद शर्मा