PAU: धरने पर बैठने से पहले ही पीएयू कर्मी पुलिस हिरासत में

Ludhiana
Ludhiana: मामले संबंधी जानकारी देते प्रधान बलदेव सिंह वालिया।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। PAU News: अपने एक साथी को सस्पैंड किए जाने पर रोष में आई पीएयू कर्मचारी यूनियन ने पीएयू प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को रोष धरना देना था, लेकिन इससे पहले ही उनको वीसी कार्यालय के बाहर पहुंचने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस उपरांत लम्बे समय तक यूनिवर्सिटी प्रशासन व यूनियन पदाधिकारियों के बीच सिविल व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मीटिंग हुई। Ludhiana

तकरीबन दोपहर बाद मीटिंग की समाप्ति पर पीएयू कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलदेव सिंह वालिया ने बताया कि पीएयू अथॉरिटी ने उनके साथी अमरीक सिंह जेएलए प्लांट ब्रीडिंग विभाग को बिना किसी कारण राजनीतिक दवाब में आकर सस्पैंड कर दिया है, जिसकी बहाली के लिए यूनियन की एग्ज्क्यूटिव कौंसल ने मंगलवार को वीसी कार्यालय समक्ष धरना देना था, लेकिन उनके कार्यालय पहुंचने से पहले ही कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात था। उन्होंने बताया कि उनके साथी मनमोहन सिंह, नवदीप शर्मा, कलसी, नरेन्द्र सिंह को उनके घर से ही सुबह 4 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि अमरीक सिंह को सस्पैंड किए जाने का कारण स्पष्ट करने की बजाय वाईस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोशल ने मीटिंग दौरान सिविल व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उनको भरोसा दिया कि उनकी मांगें तीन दिन में हल कर दी जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को हल न हुआ तो वह यूनियन की एग्ज्क्यूटिव कौंसिल की मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान करेंगे। Ludhiana

यह भी पढ़ें:– Punjab Agricultural University: पुलिस छावनी में बदली पीएयू, विरोधियों ने वीसी सहित सरकार पर कसा राजनीतिक तंज