कैथल में पटवारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया काम

Kaithal News
Kaithal News: कार्य करते हुए पटवारी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में पटवारियाें ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया। वहीं पटवारियों द्वारा अतिरिक्त क्षेत्र के कार्यों को नहीं किया गया। पटवारियों ने केवल उन्हीं गांवों के कार्य किए, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। अन्य गांवों के अतिरिक्त कार्य करने का पटवारियों ने विरोध कर दिया है। ऐसे में अन्य स्थानों से आए हुए लोगों निराशा हाथ लगी और उन्हें संबंधित पटवारियों के पास भेज दिया गया। बता दे कि सूची जारी करने के विरोध में सोमवार को पटवारी द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा था कि सूची जारी करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। Kaithal News

गौरतलब है कि 16 जनवरी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की गई। इसमें कैथल में सबसे ज्यादा पटवारियों के नाम शामिल हैं। 46 पटवारियों के साथ- साथ उनके 7 सहायकों को सूची में शामिल किया गया है। भ्ष्टाचार के आरोपों के बाद पटवारियों में रोष लगातार बढ़ रहा है। पटवारियों का कहना है कि वे न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लेंगे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Bribe: 30 हजार की घूस लेते इंस्पेक्टर व नक्शा नवीस गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here