Patwari Protest: सरसा पटवार कार्यालय में कामकाज ठप

Patwari Protest

पटवारियों का लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट सामने आने के बाद आक्रोशित पटवारियों ने पटवारी एवं कानूनगो यूनियन के बैनर तले सोमवार को सरसा के लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। पटवारियों के प्रदर्शन के चलते पटवार भवन में सारा कामकाज ठप हो गया। फर्द निकलवाने से लेकर नए पटवारियों की ट्रेनिंग तक का काम रूका रहा। उधर, प्रदर्शन के बाद यूनियन के सदस्यों ने सीएम के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। Patwari Protest

इस दौरान यूनियन के जिला प्रधान लाभ सिंह ने कहा कि प्रदेश में जारी की गई सूची में पटवारी को भ्रष्ट बताया गया है, यह बेहद निंदनीय कार्य है। यह सब सीआईडी ने किया है। यूनियन ने मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री को पत्र भेजकर तीन दिन में इस सूची को वापस लेने और सूची जारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पटवारी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बोले, सूची वापस नहीं ली तो होगा बड़ा आंदोलन | Patwari Protest

उन्होंने कहा कि इस सूची के जरिए पटवारी समाज को बदनाम करने का प्रयास किया गया है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर जिले भर से आए पटवारी मौजूद रहे। उधर पटवारियों के प्रदर्शन के चलते पटवार भवन में करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक काम प्रभावित रहा। लोगों के राजस्व संबंधी जरूरी कार्य पटवारियों के प्रदर्शन समाप्त करने के बाद कार्यालय आने पर ही पूरे हो पाए। Patwari Protest

Haryana Railway News: डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों के रूटों में बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here